Rewa News: रीवा में 40 करोड़ की लागत से यहां बनने जा रहा आईटी पार्क, कलेक्टर ने बुलाई बैठक
रीवा जिले वासियों को मिलने जा रही बड़ी सौगात 40 करोड़ की लागत से कॉलेज चौराहा में बनने जा रहा आईटी पार्क - Rewa IT Park
Rewa News: रीवा निरंतर विकास की ऊंचाइयों को छूता हुआ आगे बढ़ रहा है, इसी क्रम में रीवा जिले वासियों को बड़ी सौगात मिलने जा रही है. रीवा में लगभग 40 करोड रुपए की लागत से आईटी पार्क (Rewa IT Park) की स्थापना की जाएगी इसके लिए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बैठक बुलाई है इस बैठक में आईटी पार्क के निर्माण से संबंधित कई प्रकार के अहम फैसले लिए गए.
ALSO READ: ये है मध्यप्रदेश का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार, अन्य शहरों से लोग यहां आकर करते है शॉपिंग
रीवा मुख्यालय में कालेज चौराहा में लगभग 40 करोड रूपये की लागत से आईटी पार्क की स्थापना की जायेगी. कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa collector Pratibha Pal) की अध्यक्षता में आईटी पार्क निर्माण के लिये नियुक्त कन्सलटेंट एवं एमपीआईडीसी के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आईटी पार्क निर्माण के लिये प्रस्तावित भूमि का तहसीलदार हुजूर के साथ निरीक्षण कर मौके पर भूमि उपलब्धता के संबंध में रिपोर्ट दें.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश सरकार की बढ़ी टेंशन, उपार्जन केद्रो में गेहूं बेचने नहीं पहुंचे 10 लाख किसान
इस दौरान कन्सलटेंट द्वारा प्रस्तावित आईटी पार्क निर्माण की विस्तृत जानकारी दी गई तथा बनाये गये एलिवेशन का प्रस्तुतीकरण किया गया. बैठक में एमपीआईडीसी के ईडी यू.के. तिवारी, कार्यपालन यंत्री के के गर्ग सहित अन्य अधिकारी व कन्सलटेंट उपस्थित रहे.