MP News: मध्य प्रदेश सरकार की बढ़ी टेंशन, उपार्जन केद्रो में गेहूं बेचने नहीं पहुंचे 10 लाख किसान
एमपी के उपार्जन केद्रो में गेहूं बेचने 10 लाख किसानों ने काटा किनारा,खरीदी के लिए बढ़ाई गई तारीख - MP Uparjan
MP News: मध्य प्रदेश के किसानों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है क्योंकि एमपी के 10 लाख किसान अब तक गेहूं बेचने के लिए उपार्जन केंद्र नहीं पहुंचे हैं. मध्य प्रदेश के हर तहशीलो मे जगह-जगह उपार्जन केंद्र खोले गए हैं जहा किसानो के गेहूं की खरीदी हो रही है, पर प्रदेश के 10 लाख किसानों ने इस साल सरकार द्वारा बनाए गए उपार्जन केन्द्रो (MP Uparjan) पर गेहूं बेचने से किनारा काट लिया है.
कम आवक होने की वजह से गेहूं खरीदी की तिथि भी शासन ने बढ़ा दी है. प्रदेश में गेहूं खरीदी की तारीख 7 वा 15 से बढ़कर अब 20 मई की गई है.
ALSO RAED: ये है मध्यप्रदेश का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार, अन्य शहरों से लोग यहां आकर करते है शॉपिंग
राशन वितरण कार्यक्रम में संकट
मध्य प्रदेश में 100 लाख मीट्रिक टन गेहू खरीदने सरकार द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया था. पर सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य के मुकाबले महज 41 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई है. आवक कम होने से राशन वितरण कार्यक्रम संकट में पड़ सकता है. हालांकि ऐसा तुरंत नहीं होगा क्योंकि सरकारी खजाने में पहले से लाखों मीट्रिक टन गेहू उपलब्ध है. गेहूं की कम आवक के वजह से मध्य प्रदेश सरकार टेंशन में है.
गेहूं खरीदी की बढ़ाई गई थी तिथि
मध्य प्रदेश के उपार्जन केदो में गेहूं खरीदी की तिथि बढ़ाई गई है. इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में 7 मई और जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर व चंबल संभाग के जिलों के लिए गेहूं खरीदी की तारीख 15 मई तय की गई थी, पर खरीदी केंन्द्रो में गेहूं की आवक कब होने की वजह से पिछले दिनों खरीदी की तारीख बढ़कर 20 मई की गई है.
One Comment