MP News: हाई कोर्ट ने शिवपुरी कलेक्टर एसपी और खनिज अधिकारी को दिया नोटिस
नदी में अवैध उत्खनन का मामला पहुंचा हाई कोर्ट जनहित याचिका में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शिवपुरी कलेक्टर एसपी खनिज अधिकारी को दिया नोटिस
MP News: मध्य प्रदेश में खनिज माफियाओं द्वारा अवैध उत्खनन करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है लगातार अवैध उत्खनन की शिकायतें प्राप्त हो रही है, कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से सामने आया है जहां सिंध नदी में अवैध उत्खनन को लेकर एक जनहित याचिका दायर की गई थी इस पूरे मामले पर हाईकोर्ट ने एक साथ ही शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, एसपी अमन सिंह राठौर और खनिज अधिकारी सहित अन्य को नोटिस भेजा गया है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से लूट, घटना से मचा हडकंप
दरअसल पूरा मामला जनहित की याचिका से जुड़ा हुआ है जिसमें रघुवंशी केवट द्वारा याचिका दायर की गई थी याचिकाकर्ता की ओर से तर्क दिया गया था की नदी में अवैध उत्खनन किया जा रहा है और जिससे शासन को भारी राजस्व की हानि हो रही है, खनन में लिप्त वाहनों में ओवर लोडिंग भी हो रही है इसके अलावा नदी के स्वरूप को भी बिगाड़ रहे हैं. अवैध खनन को लेकर खनिज विभाग, प्रशासन, पुलिस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
2 Comments