Business NewsMadhya Pradesh

मध्य प्रदेश में 18000 करोड़ की लागत से बिछाई जाएगी 309 किलोमीटर की नई रेल लाइन, रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी

MP Indore Manmad Railway Line: मध्य प्रदेश में इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन को मिली मंजूरी दे दी गई है जिसमें कुल 18000 करोड़ की लागत से 309 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाई जाएगी

MP Indore Manmad Railway Line: मध्य प्रदेश को रेल मंत्रालय द्वारा एक नई रेल लाइन की सौगात दी गई है इस नई रेल लाइन के माध्यम से मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ा जाएगा जिसमें कुल 17 रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे, यह 309 किलोमीटर की नई रेल लाइन 18,036 करोड़ से अधिक रुपए की लागत से बनाई जाएगी.

दरअसल इंदौर मनमाड़ रेल लाइन (Indore Manmad Railway Line) की मांग कई वर्षों से चली आ रही थी जिसका प्रस्ताव रेलवे को भेज दिया गया था आखिरकार रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) द्वारा इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई है, खास बात यह है कि इस रेलवे लाइन से चार ज्योतिर्लिंग आपस में जुड़ जाएंगे जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा वही आदिवासी अंचल क्षेत्र के लोगों को भी रेलवे की सुविधा मिल पाएगी, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के द्वारा पत्रकार वार्ता करते हुए इस पर विशेष चर्चा की गई इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी वर्चुअल जुड़े रहे.

ALSO READ: MP News: हाई कोर्ट ने शिवपुरी कलेक्टर एसपी और खनिज अधिकारी को दिया नोटिस

चार ज्योतिर्लिंग को जोड़ेगी Indore Manmad Railway Line

इंदौर मनमाड़ रेल लाइन चार ज्योतिर्लिंग को सीधा कनेक्ट करेगी जिसमें से मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर, नासिक के त्रयंबकेश्वर से जोड़ा जाएगा इसमें ओंकारेश्वर, घृसणेश्वर ज्योतिर्लिंग भी शामिल है माना जा रहा है कि वर्ष 2028 में होने वाले सिहस्थ महाकुंभ तक यह रेल लाइन बनकर तैयार हो जाएगी.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से लूट, घटना से मचा हडकंप

MP में बनाए जाएंगे 17 नई रेलवे स्टेशन

Indore Manmad Railway Line मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगी यह कुल 309 किलोमीटर की लंबी रेल लाइन है जिसके लिए हरी झंडी दे दी गई है, इस दौरान सरकार ट्रैक से जुड़े ने वाले 6 जिलों में इकोनामिक कॉरिडोर बनाने की घोषणा भी कर दी है. मध्य प्रदेश के कैलोद, कमदपुर, झाड़ी बरोदा, सराय तालाब, नीमगढ़, चिक्तयाबड़, ग्यासपुरखेड़ी, कोठड़ा, जरवाह, अजंदी, बघाड़ी, कुसमारी, जुलवानिया, सली कलां, वनिहार, बवादड़ और मालवा में नए रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे.

ALSO READ: Ladli Behna Awas Yojana: लाडली बहना आवास योजना की लाभार्थी सूची जारी, इस तरह से करें चेक

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!