Teachers Day Special: मध्य प्रदेश का एक ऐसा गांव जहां हर घर में मौजूद हैं शिक्षक, वर्षों से चली आ रही परंपरा
Shikshak Divas Special Story: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का सिंहपुर गांव जहां हर घर में शिक्षक मौजूद है जो देश के जाने-माने विद्यालय और विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं देकर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं ऐसे कई शिक्षकों को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है
Teachers Day Special: देश भर में धूमधाम के साथ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जो छात्र स्कूल में है वह अपने शिक्षकों के साथ इसे मना रहे हैं और जो स्कूल से निकल चुके हैं वह अपने शिक्षकों को याद कर रहे हैं, आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day 2024) के मौके पर मध्य प्रदेश के एक ऐसे गांव की स्टोरी बताने जा रहे हैं जो हमारे भविष्य के निर्माण में काफी योगदान दे चुका है.
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक ऐसा गांव है जहां लगभग 400 से 500 की संख्या में शिक्षक है जो अलग-अलग विद्यालय और विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं नरसिंहपुर जिले के सिंहपुर गांव जहां की आबादी लगभग 4000 से 5000 है लेकिन यहां हर घर में शिक्षक मौजूद है.
ALSO READ: MP News: हाई कोर्ट ने शिवपुरी कलेक्टर एसपी और खनिज अधिकारी को दिया नोटिस
भविष्य के निर्माण में अहम योगदान
Shikshak Divas Special Story: गुरु को धरती पर भगवान का स्वरूप माना जाता है कहा जाता है कि गुरु के बिना सब अधूरा है गुरु ज्ञान का सागर है और गुरु से ही हमें जीवन जीने की सीख मिलती है, शिवपुरी जिले का सिंहपुर गांव भविष्य निर्माण में अपना विशेष योगदान निभाता रहा है, यहां वर्षों से लोग शिक्षा-दीक्षा के कार्य से जुड़े हुए हैं और आज के समय में हर एक घर से 1 से 2 की संख्या में शिक्षक अलग-अलग विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ALSO READ: Teacher’s Day 2024: शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है..? जानिए 5 सितंबर को ही क्यों मनाते है टीचर्स डे
कई शिक्षकों को मिल चुका है राष्ट्रपति पुरस्कार
शिवपुरी जिले के सिंहपुर गांव में कई ऐसे शिक्षक हैं जो देश के कई बड़े-बड़े विश्वविद्यालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र आज देश-विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, ऐसे कई शिक्षकों को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है. शिवपुर गांव के लोगों ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश है कि आने वाली पीढ़ी भी इस परंपरा को आगे बढ़ती रहे और हर घर से बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें.
One Comment