Rewa News: रीवा बोरवेल हादसा मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार
रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे मासूम बैंक के मौत का जिम्मेदार पहुंच सलाखों के पीछे, फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बोरवेल हादसा मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मासूम मयंक के मौत के जिम्मेदार को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. शुक्रवार को रीवा जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 वर्षी मासूम बच्चा मयंक आदिवासी खेलते समय बोरवेल में गिर गया था. जिसे निकालने के लिए 44 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया पर मासूम की जान को बचाया नहीं जा सका.
ALSO READ: बैतूल लोकसभा सीट बीएसपी प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत के बाद बेटे को मिला टिकट
इस मामले में पुलिस ने उक्त जमीन नंबर के भूमि स्वामी को आरोपी बनाया है घटना के बाद से ही आरोपी परिवार सहित फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच दौरान पाया गया है कि भूमि स्वामी विजेंद्र मिश्रा पिता हीरामणि मिश्रा निवासी मनिका थाना जनेह द्वारा अपने खेत में सिंचाई के लिए बोर करवाया गया था. लेकिन पानी न निकलने के कारण बोरवेल को असुरक्षित ही खुला छोड़ दिया गया.
ALSO READ: रीवा बोरवेल हादसा मामले में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही आई सामने, इन कर्मचारियों पर भी गिरी गाज
जबकि तत्कालीन कलेक्टर मनोज पुष्प ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि जो भी बोरवेल खुले में हो उन्हें तत्काल सुरक्षित करवाया जाए पर भूमि स्वामी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आई है इस मामले में अधिकारी कर्मचारियों को भी निलंबित किया गया है.
बच्चों की मौत के बाद पुलिस ने धारा 304 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था लेकिन आरोपी घटना के समय से ही फरार चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी विजेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने किसानों एवं आमजन से अपील की है कि आप लोग किसी भी प्रकार के बोरवेल कुएं को असुरक्षित खुले में ना छोड़े जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो सके.
ALSO READ: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डेट, संभावित तारीख का ऐलान
One Comment