Rewa News: रीवा के इस प्राइवेट स्कूल पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, प्राचार्य कक्ष और कार्यालय को किया गया सीज
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मनमानी तरीके से स्कूल का लोगो लगाकर बाग बेचने वाली प्राइवेट स्कूल बिलाबांग पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है. जिले के मशहूर प्राइवेट स्कूल पर एक्शन लिया गया है. जिला प्रशासन ने प्राइवेट स्कूल संचालकों की मनमानी पर सख्त आदेश जारी किए थे कोई भी स्कूल संचालक अभिभावकों को सिर्फ चुनिंदा दुकानों से किताब, कॉपी, ड्रेस, बैग, टाई, बेल्ट इत्यादि खरीदने के लिए दबाव नहीं डाल सकता.
अभिभावक अपनी मनमर्जी के हिसाब से कहीं भी यह चीज आसानी से खरीद सकते हैं. इसके अलावा मनमानी फीस की बढ़ोतरी पर भी अंकुश लगाने के आदेश प्रशासन द्वारा जारी किए गए थे.
ALSO READ: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डेट, संभावित तारीख का ऐलान
रीवा जिले की प्राइवेट स्कूल बिलाबांग (Billabong School Rewa) जहां कलेक्टर के आदेश की अवहेलना की जा रही थी स्कूल मनमानी तरीके से बैग में स्कूल का नाम लिखकर बच्चों को बेच रही थी. जिसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करते हुए स्कूल में दबिश दी.
जांच के दौरान पाया गया कि स्कूल संचालक के द्वारा बच्चों को स्कूल का लोगो वाला बैग खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है. जिसके बाद बिलाबांग स्कूल चोरहटा रीवा के प्राचार्य कक्ष और कार्यालय को सीज कर दिया गया है इसके अलावा आगे की कार्यवाही भी की जा रही.
निजी स्कूलों को उनकी स्कूल ड्रेस के अलावा किसी अन्य सामग्री पर स्कूल का नाम अथवा लोगो अंकित न करने के आदेश दिए गए हैं। इस आदेश का पालन न करने तथा स्कूल का नाम लिखे लोगो लगे बैगों की बिक्री करते पाए जाने पर बिलाबांग स्कूल चोरहटा रीवा के प्राचार्य का कक्ष एवं कार्यालय सीज किया गया।
— Collector Rewa (@RewaCollector) April 15, 2024
ALSO READ: रीवा बोरवेल हादसा मामले में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही आई सामने, इन कर्मचारियों पर भी गिरी गाज
कुछ दिन पहले स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से आदेश जारी किया गया था कि कोई भी स्कूल संचालक मनमानी तरीके से फीस की वसूली और किसी दुकान से किताब, कॉपी, बैग, टाई, बेल्ट इत्यादि खरीदने का दबाव अभिभावकों पर नहीं बना सकते. इस आदेश का पालन करने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया गया था. इसके बावजूद भी आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूल संचालकों पर कार्यवाही की जा रही है.
ALSO READ: रीवा बोरवेल हादसा मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी गिरफ्तार