Rewa News: रीवा बोरवेल हादसा मामले में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही आई सामने, इन कर्मचारियों पर भी गिरी गाज
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुए बोरवेल हादसे में प्रशासन की लापरवाही आई सामने, फर्जी तरीके से प्रस्तुत कर दिया गया पालन प्रतिवेदन
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में हुए बोरवेल हादसे में बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है. शुक्रवार को जिले के जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 वर्षी मासूम बच्चा मयंक आदिवासी बोरवेल में गिर गया था. जिसे बचाने के लिए 44 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया इस दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद रही और 8 जेसीबी मशीनों के माध्यम से बोरवेल के समानांतर गड्ढा खोदा गया इसके बावजूद भी बच्चों को बचाया नहीं जा सका.
त्योंथर जनपद पंचायत क्षेत्र के मनिका गांव में बोरवेल में बच्चे के गिरने की दुर्घटना पर बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है. खुले बोरवेल को बंद कराने के आदेश पर फर्जी रूप से पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया था.
ALSO READ: रीवा में 44 घंटे बाद खत्म हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, ऐसी हालत में मिला मासूम मयंक की मच गया हड़कंप
घटना के बाद कलेक्टर ने सख्त कदम उठाते हुए कई जिम्मेदारों से जवाब तलब किया है. कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत मनिका के सचिव अशोक कुमार तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही इसी गांव के रोजगार सहायक विकास मिश्रा से 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया गया है. चेतावनी दी गई है कि संविदा समाप्त करते हुए बर्खास्त किया जाएगा.
वहीं पंचायत समन्वय अधिकारी सीएफटी केंद्र गढ़ी के प्रेम कुमार मिश्रा को भी 24 घंटे में जवाब देने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ सोनवणे ने बताया कि बीते साल 16 अक्टूबर एवं इस साल 7 मार्च को आदेश जारी कर सभी ग्राम पंचायत में खुले बोरवेल की जांच करने का निर्देश दिया गया था.
लेकिन जनपद पंचायत त्योंथर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 19 अक्टूबर 2023 को पालन प्रतिवेदन दिया था. जिसमें दावा किया गया था कि जनपद की सभी 97 ग्राम पंचायतों में खुले में बोरवेल बंद कर दिया गया है. अब मनिका ग्राम पंचायत से लेकर जनपद सीईओ तक की लापरवाही सामने आ रही है. इस कारण सभी पर कार्रवाई की जा रही है.
ALSO READ: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट डेट, संभावित तारीख का ऐलान
भाजपा नेता का निकला बोरवेल
जिस बोरवेल में यह घटना हुई है वह बोरवेल भाजपा नेता हीरामणि मिश्रा का बताया जा रहा है. घटना के बाद से ही हीरामणि सहित पूरा परिवार ताला लगाकर फरार है. लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस ने खेत के मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. जिस भूमि नंबर पर बोरवेल मौजूद था वह बोरवेल हीरामणि मिश्रा का है या फिर उनके पुत्र विजेंद्र मिश्रा का है राजस्व विभाग से जानकारी मांगी गई है. जानकारी मिलने के बाद आरोपी को नाम जद किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक हीरामणि मिश्रा भाजपा के सक्रिय नेता है.
4 Comments