Ladli Behna Yojna: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, सिंगल क्लिक में आज आएगी 26वीं क़िस्त
जुलाई महीने में आज का दिन लाडली बहनों के लिए खुशखबरी का दिन है, क्योंकि आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक में Ladli Behna Yojna की 26वीं क़िस्त की राशि खातों में भेजी जाएगी.

लाडली बहनों की अगली क़िस्त आज: मध्यप्रदेश में चुनाव के दौरान चाहे बात करें विधानसभा की या फिर लोकसभा की, सारे जानकारों की जानकारियां मध्यप्रदेश की लाडली बहनों के आगे धरी की धरी रह गई. मध्यप्रदेश के अलावा आज दूसरे राज्य मे भी Ladli Behna Yojna की काफी चर्चा होती है.
इस योजना के तहत हर महीने 1250 रुपये क़िस्त के रूप में लाडली बहनों को दिया जाता है. वैसे ही आज का भी दिन लाडली बहनो के लिए खुशी का दिन है.आज लाडली बहनों के खाते में 26वीं क़िस्त आएगी
लाडली बहनों के खातों मे आज आएगी 26वीं क़िस्त
मध्यप्रदेश की लाडली बहनों को योजना (Ladli Behna Yojna) के अंतर्गत मासिक क़िस्त के 1250 रुपये आज यानी कि 12 जुलाई को सिंगल क्लिक में भेजा जाएगा. आज उज्जैन में होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा राशि सिंगल क्लिक में ट्रांसफर की जाएगी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत आरक्षक के परिवार को दिया 10 लाख का चेक
लाडली बहनों को 1250 नहीं बल्कि मिलेंगे 1500 रुपये
सीएम मोहन यादव द्वारा हालहि में वादा किया गया था कि इस बार लाडली बहनों को सावन में रक्षाबंधन का तोहफा दिया जाएगा. तोहफे के रूप में 250 रुपये की राशि खातों में भेजी जाएगी. जो थोड़ी ही देर में लाडली बहनों के खतों में भेजी जाएगी. इस बार यह राशि 250 रुपये बढ़कर कुल 1500 रुपये भेजी जाएगी.
ALSO READ: Sawan Special Train: सावन में शिवभक्तों को बड़ी सौगात, इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेन शुरू