Diamond Mine In Gwalior: रीवा मऊगंज के बाद अब ग्वालियर में हीरा मिलने के संकेत, सेटेलाइट से हुआ सर्वे
प्रदेश के रीवा मऊगंज जिले के बाद अब ग्वालियर के चीनौर और मोहना में भी हीरे का भंडार मिलने के संकेत, राजस्व एवं वन विभाग से मांगा गया जमीन का ब्योरा
Diamond Mine In Gwalior: मध्य प्रदेश के रीवा और मऊगंज जिले के बाद अब ग्वालियर की धरती में हीरा मिलने के संकेत मिले हैं. कुछ महीने पहले रीवा जिले के सोहागी और मऊगंज जिले के गढ़वा सीतापुर में हीरा की खदानें चिन्हित की गई थी यहां कई बार हवाई सर्वे भी हुआ और माना जा रहा है कि 100 से 120 फीट की गहराई पर भारी मात्रा में हीरा हो सकता है.
हीरा भंडार होने के संकेत
इसी तरह से अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी सैटेलाइट सर्वे किया गया है जहां हीरा मिलने के संकेत मिले हैं. सैटेलाइट सर्वे के दौरान पाया गया कि ग्वालियर के चीनौर और मोहना में किंबरलाइट चट्टानें मौजूद, किंबरलाईट नाम की ग्रीन कलर ज्वालामुखी चट्टानों में बहुतायत से हीरे पाए जाते है. जिसको देखते हुए यह अनुमान लगाया गया है कि यहां 100 से 150 फुट की गहराई में हीरा का भंडार मिल सकता है.
ALSO READ: MP Board Supplementary Time Table 2024: एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल जारी
राजस्व व वन विभाग से मांगा गया जमीन का ब्योरा
ग्वालियर की धरती में हीरा मिलने के संकेत के बाद जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया जिले के चीनौर (भितरवार) और मोहना में हीरा खनन के लिए सर्वे करने की तैयारी में है. पन्ना की तरह ग्वालियर भी विंध्य ग्रुप में है, खनिज अधिकारी प्रदीप भूरिया ने बताया, चीनौर और मोहना में राजस्व व वन विभाग की जमीनें चिह्नित की जा रही है, राजस्व व वन विभाग की जमीन का ब्योरा मांगा है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जनार्दन मिश्रा सहित नीलम अभय मिश्रा को दिया नोटिस
One Comment