MP News: एमपी में एक नायब तहसीलदार को डिमोट कर बना दिया पटवारी, आदेश के बाद मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद एक नायब तहसीलदार पर एक्शन लेते हुए उसे पटवारी बना दिया गया है

MP News: मध्य प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के आरोप लगने के बाद एक नायब तहसीलदार को डीमोट करते हुए पटवारी बना दिया गया है, यह पूरा मामला आगर मालवा जिले से है जहां कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को डीमोट करते हुए पटवारी बनने का आदेश जारी किया है जिसके बाद हड़कंप मच गया.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के इन पांच जिलों को जोड़कर बनाया जाएगा महानगर, शुरू हुई तैयारी
इस वजह से हुआ नायब तहसीलदार का डिमोशन
नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी जो आगर में पदस्थ थे, आरोप है कि अरुण चंद्रवंशी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नियमों के खिलाफ कार्य कर रहे हैं नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी पर आरोप है कि उन्होंने आगर के ग्राम झोंटा बीजानगरी में रहने के दौरान गरीबी रेखा और राशन कार्ड में काफी गड़बड़ी की है जिसकी शिकायत मिली तो यह पूरा मामला सही पाया गया और बाद में शिकायत के आधार पर नायब तहसीलदार को डिमोट करते हुए पटवारी बना दिया गया.
कलेक्टर के आदेश से मचा हड़कंप
पटवारी द्वारा किए गए गड़बड़ी की जानकारी जब आगर मालवा कलेक्टर राघवेंद्र सिंह को लगी तो उन्होंने इस पूरे मामले की जांच करवाई और मामला सही पाया गया, जिसके बाद आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी को शासन के नियमों के खिलाफ काम करने के आरोप पर डिमोट करते हुए, उन्हें पटवारी के पद पर तैनात कर दिया गया, अब वह उज्जैन जिले में बतौर पटवारी अपनी सेवाएं देंगे.