Affordable Maruti Fronx Finance Plan: 13 हजार की मासिक क़िस्त और 1.50 लाख डाउन-पेमेंट में घर लाएं मारुति फ्रोंक्स
पॉपुलर कार निर्माता मारुति की पॉपुलर गाड़ी फ्रोंक्स को लाना है घर तो आइये डिटेल से फाइनेंस प्लान (Maruti Fronx Finance Plan) को अच्छे से जान लीजिए

Maruti Fronx Finance plan: घरेलू बाजार की पॉपुलर कार निर्माता मारुति की तरफ से कई गाड़ियों की बिक्री की जाती है. चाहे छोटे सेगमेंट की बात की जाए या फिर चाहे बड़े सेगमेंट की बात की जाए, Maruti Suzuki हर सेगमेंट में गाड़ियों की बिक्री करता है.
भारतीय कार मार्केट में मारुति की गाड़ियों को काफी अफोर्डेबल माना जाता है और सबसे खास बात मारुति की ऑफ्टर सेल सर्विस जो सभी कंपनियों की तुलना में बेस्ट मानी जाती है. यही कारण है कि मारुति मिडिल क्लास लोगो की पहली पसंद है. अगर आप मारुति की फ्रोंक्स को घर लाना चाहतें हैं,
और आप 1.50 लाख का डाउन-पेमेंट करने में सक्षम हैं. तो आज हम कुछ आसान सी किस्त मे कैसे, इस गाड़ी को घर लाया जा सकता है आज यहाँ जानेंगे, आइये Maruti Fronx Finance plan को डिटेल से जान लेते है.
Maruti Fronx Finance Plan से पहले जान लीजिए कीमत
अगर आप मारुति फ्रोंक्स के सबसे ज्यादा बिक्री की जाने बाले वेरिएंट (Maruti Suzuki Fronx Delta Plus) को घर लाना है तो आज दिल्ली में यह वेरिएंट लगभग 9.84 लाख का मिलता है. आइये अब इसके डाउन-पेमेंट और मासिक क़िस्त के बारे में जान लेतें हैं.
ALSO READ: मारुति की यह कार हो गई पहले से ज्यादा सुरक्षित, कीमत मात्र 5.64 लाख से शुरू
आइये डिटेल से जानतें हैं Maruti Fronx Finance Plan
अगर आप फ्रोंक्स का सबसे ज्यादा बिकने बाले वेरिएंट डेल्टा प्लस को घर लाना चाहतें हैं जिसमे आप 1.50 लाख डाउन-पेमेंट करना चाहतें है. अगर बैंक आपको 9.8 फीसदी ब्याज की दर से कार को फाइनेंस करता है तो 7 साल तक आपको 13,768 रुपये मासिक क़िस्त देनी होगी.
ALSO READ: Petrol Diesel And Electric Car लगने लगेंगी बेकार, अगर Hybrid Cars के जान लेंगे फायदा
One Comment