Business News

Maruti Suzuki Dzire Facelift, इस बार इन खूबियों के साथ आएगी नई Maruti Suzuki Dzire, मिलेगी बेहतरीन माइलेज

जल्द आने वाली है मारुति सुजुकी की New Dzire Facelift और साथ मे New Swift Facelift. अब मचाएगी मार्केट में धूम और कई गाड़ियों के लिए बनेगी मुसीबत, और अब हौंडा अमेज, टाटा टिगोर को होगी परेशानी

Maruti Suzuki Dzire Facelift. This time, the new Maruti Suzuki Dzire will come with these features and will get excellent mileage.जैसा कि आप सबको पता है कि भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और डिजायर, दोनों गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है इन गाड़ियों की सेल्स हमेशा ही बहुत ज्यादा शानदार हुआ करती है लेकिन कई सालों से स्विफ्ट और डिजायर का कोई नया जेनरेशन लॉन्च नहीं किया गया है. जिसके वजह से इज गाड़ियों की सेल्स पर काफी ज्यादा असर हुआ है. स्विफ्ट हमेशा टॉप टेन की लिस्ट में नम्बर 1 या नम्बर 2 पर रहा करती थी लेकिन अब यह टॉप 10 की लिस्ट से बाहर ही देखने को मिलती है. इसलिए मारुति भी अब इन दोनों गाड़ियों को लांच करने की तैयारी में है. ऐसे में अभी डिजायर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. अब कयास यह लगाया जा रहा है कि इस साल के लास्ट में इन दोनों गाड़ियों (Swift & Dzire) के लांच होने की संभावना है. टेस्टिंग के दौरान जो डिजायर देखी गई है, उस गाड़ी में अभी डिजाइन का कुछ पता नही चल पाया है. लेकिन थोड़ा बहुत डिजाइन का पता चलता है जैसे डिजाइन में नया एलइडी लाइट और टेल लाइट यूनिट का एक नया सेट, अपडेटेड बंपर और ग्रिल, नए डिजाइन के एलॉय व्हील दिए जाएँगे. आइये इस गाड़ी के बारे में पूरी खबर को जान लेते हैं

Maruti Suzuki Swift Facelift & Dzire Facelift

मारुति सुजुकी इस साल अपनी दो गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी में है यह गाड़ियों का फेसलिफ्ट वर्जन होगा. और ऐसे में सभी की निगाहें इन दोनों गाड़ियों पर टिकी हुई है जिनमें से ऑल न्यू स्विफ्ट फेसलिफ्ट हैचबैक है और दूसरी डिजायर का फेसलिफ्ट है.
स्विफ्ट ऐसी मारुति की ऐसी गाड़ी है जिसकी सेल्स साल 2019-20 में लगभग 15 से 20 हजार यूनिट हुआ करती थी साथ ही डिजायर की भी सेल्स 13 हजार से 18 हजार के बीच मे हुआ करती थी. लेकिन काफी दिन इसमें कोई अपडेट नही आने के कारण धीरे धीरे इन गाड़ियों की सेल्स पर असर देखने को मिल रहा है. इसलिए अब कंपनी ने जल्द इन दोनों गाड़ियों को लांच करने का इरादा बना लिया है.

डिजाइन

नई मारुति सुजुकी डिजायर का डाइमेंशन पुरानी मॉडल से मिलता जुलता ही रहेगा. इस गाड़ी के डाइमेंशन में कोई बदलाव देखने के लिए नहीं मिलेगा. यह उसी प्लेटफार्म पर आधारित होगी जो आगामी स्विफ्ट फेसलिफ्ट हैचबैक पर भी आधारित है. इस सब कॉम्पैक्ट सेडान को स्विफ्ट फेसलिफ्ट हैचबैक के जैसे ही डिजाइन अपडेट मिलेंगे.

Suzuki Dzire फीचर्स & इंटीरियर

नई डिजायर के इंटीरियर में काफी बदलाव देखने के लिए मिल सकता है, जिसमें नई सीट्स, डुएल टोन थीम, नहीं स्विफ्ट से लिया गया नया इन्फोटमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, सीट वेंटीलेशन और फ्रंट आर्म्रेस्ट के साथ और भी कई फीचर्स दिए जाएंगे.

इंजन

मारुति की नई डिजायर फेसलिफ्ट में नए Z सीरीज का 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है. इस इंजन को फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन यूनिट के साथ जोड़ा जाएगा. यह इंजन 82 bhp की पावर और 108 Nm का पीक टार्क जेनरेट करेगा. मारुति सुजुकी डिजायर के जो इंजन दिया गया है वो 1.2 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन है. जो 89 bhp की पावर और 113 Nm का पीकक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस इंजन को मैन्युअल और ऑटोमेटिक दोनों गियर बॉक्स के साथ पेश किया गया है, और यह 22 किलोमीटर प्रति लीटर से अधिक की फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करती है लेकिन नई डिजायर फेस लिफ्ट में जो इंजन दिया जाएगा यह और भी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करेगा.

Maruti Suzuki Dzire Facelift Price 

मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट की कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा इस गाड़ी की भी कीमत पुराने मॉडल से मिलता जुलता रहेगा. करंट डिजायर की कीमत 6.56 लाख से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है और डिजायर फेसलिफ्ट की कीमत लगभग 7 लाख से शुरू होकर 10.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!