Business News

Hyundai Creta को भी पीछे कर बनी भारत की नंबर 1 टॉप सेलर, जानिए कौन सी गाड़ी है जिसने क्रेटा को भी धूल चटा दी.

टाटा की इस सबसे पॉपुलर गाड़ी ने हुंडई क्रेटा कड़ी टक्कर देकर काफी पीछे कर दिया है

Hyundai became India's number 1 top seller by defeating Creta. Know which car also defeated Creta.आज हम बात करेंगे की टाटा की यह पॉपुलर गाड़ी ने हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा को भी पीछे छोड़कर नंबर 1 बेस्ट सेलिंग SUV बन गई है. इस गाड़ी की जनवरी 2024 के महीने में 14916 यूनिट की बिक्री की थी और वही इस गाड़ी की दिसंबर 2023 में 14012 यूनिट की बिक्री हुई थी यानी कहें की इस गाड़ी की जनवरी के महीने में 904 यूनिट की बिक्री ज्यादा हुई है.

टाटा की इस गाड़ी ने हुंडई की क्रेटा को सेल्स के मामले में पीछे छोड़कर नंबर वन सेलिंग कार बन गई है. अब का दौर यह है कि टाटा को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और काफी ज्यादा लोग टाटा की गाड़ियों पर भरोसा भी कर रहे हैं. अब इसका नतीजा यह है की टाटा की Nexon और टाटा की Punch लगातार हर कंपनियों की गाड़ियों को टक्कर दे रही हैं. इसका ही जीता जागता सबूत है कि कई बार टाटा की नेक्सन ने हुंडई क्रेटा को पीछे किया है.आपको बता दें की Tata Nexon और Tata Punch एक फाइव स्टार रेटिंग kar है. इन दोनों गाड़ियों ने GLOBEL N-CAP में फाइव स्टार की बेहतरीन रेटिंग स्कोर किया है. यानी कहा जाए कि यह दोनों गाड़ियां भारत की सबसे ज्यादा सेफ गाड़ियों में गिनी जाती है.

टाटा की मोस्ट सेलिंग SUV जो एक कंपैक्ट SUV है, इसका जलवा जनवरी के महीने में देखने के लिए मिला. इस गाड़ी कि पिछले महीने 14916 यूनिट की बिक्री हुई थी. पिछले महीने टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में यह चौथे नंबर पर थी. हालांकि दिसंबर 2023 की तुलना में इस गाड़ी डिमोशन का सामना करना पड़ा था. दिसंबर में यह देश की नंबर 1 कर रही थीतब इसकी 14,012 यूनिट की बिक्री हुई थी. लेकिन जनवरी में इसकी 904 यूनिट की बिक्री ज्यादा हुई है. इस गाड़ी ने सभी पॉपुलर गाडियों को पीछे छोड़कर नंबर 1 का दर्जा प्राप्त कर लिया है. इस गाड़ी ने सेगमेंट किंग हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, मारुति ब्रेजा किया सेल्टोस जैसी गाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है.
टॉप 10 सेलिंग SUV जनवरी 2024 में टाटा नेक्सन नंबर एक पर तथा टाटा पंच नंबर दो और मारुति ब्रेजा नंबर तीन पर रही और वही हुंडई की क्रेटा नंबर 5 पर थी.

Top 5 Selling SUVs in January 2024

इस लिस्ट में हम पांच सबसे ज्यादा बिकने वाले एसयूवी के बारे में बात करेंगे जिसमें इस बार टाटा की Nexon ने सेगमेंट किंग रही Hyundai Creta को पीछे छोड़कर Best Selling SUV बन गई है. आइये जानते हैं इस लिस्ट में पांच कौन-कौन सी गाड़ियां हैं

1. Tata Nexon – 14,916 Unit

2. Tata Punch – 14383 Unit

3. Maruti Brezza – 13393 Unit

4. Mahindra Scorpio – 12185 Unit

5. Hyundai Creta – 11814 Unit

इस बार इस लिस्ट में मारुति ब्रेजा तीसरे नंबर पर और महिंद्रा स्कार्पियो चौथे नंबर पर हैं और वही हुंडई क्रेटा इस बार जनवरी 2024 के महीने में स्कॉर्पियो से भी पीछे रह गई है

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!