MP News: एमपी में अब ऑनलाइन भेजा जाएगा वारंट-समन, मध्य प्रदेश बना पहला राज्य
MP Goes digital for Summons and warrants: मध्य प्रदेश बना भारत का पहला राज्य जहां ऑनलाइन व्हाट्सएप ईमेल और मोबाइल नंबर के माध्यम से भेजा जाएगा वारंट-समन
MP News: मध्य प्रदेश में अब वारंट-समन की प्रक्रिया भी ऑनलाइन होने जा रही है, अब ईमेल, व्हाट्सएप, अथवा टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से वारंट-समन भेजा जाएगा जो पूरी तरह से मान्य होगा, यह नियम लागू करने वाला मध्य प्रदेश पूरे देश का पहला राज्य बन गया है जहां पर ऑनलाइन वारंट-समन भेजने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
ALSO READ: Singrauli News: सिंगरौली NCL मुख्यालय में CBI का छापा, धनकुबेर निकले अधिकारी और ठेकेदार
एमपी में ऑनलाइन वारंट-समन भेजने की प्रक्रिया का पूरा नियम बनाकर तैयार है अब कोर्ट द्वारा जारी किए गए वारंट-समन को ऑनलाइन फोन नंबर ईमेल अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाएगा इसके अलावा इस नियम में ऐसे लोग जो मोबाइल फोन, ईमेल अथवा व्हाट्सएप का उपयोग नहीं करते उनके लिए यह नियम मान्य नहीं होगा उन्हें ऑफलाइन ही वारंट-समन भेजा जाएगा.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश की सड़कों से अवारा मवेशी हाकेंगे अधिकारी कर्मचारी, जारी हुआ आदेश
दरअसल नए कानून के तहत प्रावधान है कि फरियादी और आरोपी दोनों का मोबाइल नंबर ईमेल आईडी अथवा अन्य डिटेल दर्ज करनी होगी और नए कानून लागू होने के डेढ़ महीने के भीतर ही मध्य प्रदेश में यह नया प्रावधान बनाया गया है जो लोग व्हाट्सएप ईमेल अथवा मोबाइल नंबर की सुविधाओं से वंचित हैं उन्हें थाने का स्टाफ द्वारा वारंट-समन तामील करवाया जाएगा जिसके लिए गृह विभाग द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
3 Comments