Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शातिर बदमाश वा हत्यारा कोलइया गिरफ्तार

मऊगंज जिले के शातिर बदमाश हत्या के फरार आरोपी को नईगढी पुलिस ने चाकघाट से किया गिरफ्तार वर्ष 2018 में हत्या कर हुआ था फरार, पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है दरअसल 7 वर्षों से हत्या के मामले में फरार चल रहे शातिर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, शातिर बदमाश और हत्या के फरार आरोपी को नईगढी पुलिस ने चाकघाट में दविश देकर गिरफ्तार कर लिया है, उसके कब्जे से एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. आरोपी इतना शातिर था की हत्या जैसे गंभीर वारदात को अंजाम देने के बाद बहुती जलप्रपात के नीचे अपना आशियाना बना लिया और वहां से निकलकर शंकरगढ़ चाकघाट तक गुनाहों को अंजाम देता था.

ALSO READ: MP News: एमपी में अब ऑनलाइन भेजा जाएगा वारंट-समन, मध्य प्रदेश बना पहला राज्य

सर पर पत्थर पटक कर की थी हत्या 

आरोपी ने वर्ष 2018 में सर पर पत्थर पटककर हटवा भूधर गांव निवासी घनश्याम धर द्विवेदी की हत्या कर फरार हो गया था, जिसकी लाश सुबह गाव में मिली थी, मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर ने पूरे मामले की जानकारी दी है. आरोपी किशन लाल उर्फ कोलइया बसोर निवासी दसौहा थाना नईगढ़ी के खिलाफ मऊगंज न्यायालय से अलग-अलग मामलों के चार गिरफ्तारी वारंट भी जारी हुए थे जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के खटखरी हाईवे में दो ट्रक की भीषण टक्कर, केबिन में फंसे चालक की हुई मौत

मऊगंज नवागत पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर की निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे के मार्गदर्शन में एसडीओपी अंकिता सुल्या के नेतृत्व में नईगढी थाना प्रभारी सनत कुमार द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक पवन अवस्थी, प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर, आरक्षक सूरज तिवारी, आरक्षक वीरभद्र सिंह, आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला, आरक्षक सुजीत शर्मा एवं अमित कुमार पांडेय ने चाकघाट में घेराबंदी करते हुए शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!