Business News

New Genration Kia Carnival: बस कुछ ही महीनों मे यह गाड़ी भारत में मारेगी एंट्री, जानें डिटेल

किआ Carnival जो एक काफी लंबी MPV है. जिसकी लंबाई लगभग भारत मे मौजूद सभी एसयूवी और एमपीवी से ज्यादा है. इस एसयूवी का जल्द भारत मे लांच होना है. जिसके बारे में हम डिटेल से जानने की कोशिश करेंगे.

New Genration Kia Carnival: भारत मे एसयूवी का क्रेज इस समय काफी ज्यादा है लेकिन वहीं अगर एमपीवी (MPV) की बात की जाए तो भारतीय बाजार मे मारुति की एर्टिगा और टोयोटा की इनोवा को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. किआ कार्निवल एक प्रीमियम और सबसे पड़ी MPV है. 

जिसमे इलेक्ट्रिक मिडिल गेट के साथ-साथ कई सारे फीचर्स मिलते है. लेकिन फिर भी भारतीय बाजार में लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में नाकामयाब रही. लेकिन अब Kia जल्द भारतीय बाजार में इस MPV के नए जनरेशन को लाने बाली है.  जो सिर्फ कुछ ही महीनों में लांच होने बाली है.

ALSO READ: Ola Electric Bike Roadster pro: इस बाइक में मिलती है 194 की टॉप स्पीड और 579 KM तक की रेंज, जानिए कीमत

इस गाड़ी को इस बार CBU रूट के साथ भारत में लाया जाएगा. और भारत मे अच्छे रिस्पांस मिलने के बाद उम्मीद है कि फिर इस गाड़ी की मैन्युफैक्चरिंग भारत मे की जाएगी.आइये इस MPV के बारे में डिटेल से जानतें हैं.

New Genration Kia Carnival: बस कुछ ही महीनों मे यह गाड़ी भारत में मारेगी एंट्री, जानें डिटेल

Kia Carnival Design

New Genration Kia Carnival की डिजाइन को इस बार और अधिक स्टाइलिश बनाया गया है. नई कार्निवल में नई फ्रंट ग्रिल, नई वर्टिकल एलईडी हेडलाइट यूनिट और नये डिजाइन का LED DRL दिया गया है. इस MPV में नया अपडेटेड बंपर दिया गया है.  जो चौड़े एयर इनटेक के साथ आता हैं.

कार्निवल में नए 19-इंच के अलॉय व्हील्स और पीछे की तरफ भी काफी चेंजेस किये गए हैं. टेल लाइट की बात करें तो उसको भी कनेक्टेड रखा गया.

ALSO READ: Best Mileage Car: 35 का माइलेज देने बाली इस कार से कमाएं हर महीने 30-40 हजार रुपये, जानें कीमत

Next Gen Kia Carnival फीचर्स

नए Kia Carnival में पहले की तरह ही दो तरह (7 और 9) के सीट्स कॉन्फिगरेशन मिलने की उम्मीद है.साथ ही पूरा इंटीरियर नए तरह के डिजाइन बाला दिया जा सकता है.  जिसमे नया इंफोटेनमेंट सिस्टम नया स्टीयरिंग व्हील्स, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है.

इस MPV का नया जनरेशन काफी ज्यादा फीचर्स लोडेड होने बाली है.  क्योंकि इसे CBU रूट से लाया जाएगा. इस गाड़ी में जो फीचर्स बाहर के देश मे मिलतें हैं.  शायद उन सभी फीचर्स को भारत में भी दिया जा सकता है.

ALSO READ:  Interceptor 650 vs Goldstar 650: दोनो मोटरसाइकिल में से किसमें मिलते हैं ज्यादा फीचर्स और पावर, आइये जानतें हैं

Kia Carnival कीमत

New Genration Kia Carnival के कीमत की बात करें तो इसको CBU रुट से भारत लाया जाएगा.  तो इसकी कीमत भी काफी ज्यादा देखने को मिल सकती है. अगर कीमत की बात करें तो इस गाड़ी की प्राइस भारत मे लगभग 60 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. और इस गाड़ी को 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है. 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!