Interceptor 650 vs Goldstar 650: दोनो मोटरसाइकिल में से किसमें मिलते हैं ज्यादा फीचर्स और पावर, आइये जानतें हैं
कल BSA ने भारत मे अपनी गोल्डस्टार 650 को लांच कर दिया है. जिसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड की Intercepter 650 से होगा. आइये जानतें हैं कि दोनो मोटरसाइकिल में से किसमें ज्यादा पॉवर और फीचर्स मिलतें हैं. क्या गोल्डस्टार रॉयल एनफील्ड की इस बाइक को टक्कर दे पाएगी. आइये जानने की कोशिश करते है.
Interceptor 650 vs Goldstar 650: BSA ने कल 15 अगस्त को अपनी गोल्डस्टार को भारत मे लांच कर दिया है. इस बाइक को रेट्रो लुक में डिजाइन किया गया है. इसमें 652 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 45.6bhp की पावर देता है.
अगर इस बाइक की तुलना रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 से किया जाए. तो इसमें 1.4bhp की कम पावर मिलती है. इन दोनों बाइकों को रेट्रो लुक में डिजाइन किया गया है. अब देखना यह है कि BSA Gold Star 650, रॉयल एनफील्ड की Interceptor 650 को कड़ी टक्कर दे पाएगी या नही,
ALSO READ: BSA Goldstar 650 Launched: भारत में लॉन्च हुई रेट्रो डिजाइन बाली बाइक, कीमत मात्र 2.99 लाख रुपये
आइये जानने की कोशिश करेंगें. दोनो बाइकों को एक दूसरे से तुलना करेंगे और जानेंगे कि किन-किन मामलों में ये बाइक एक दूसरे से बेहतर हैं. आइये इन दोनो बाइकों की पावर को जानतें हैं. और इन दोनो बाइकों में क्या क्या फीचर्स मिलतें हैं. साथ ही इन दोनों बाइकों के सभी वैरिएंट की कीमत क्या है. आइये जानतें हैं.
Power & Performance
दोनो बाइकों में मिलने बाले पावर की बात करें तो रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 में 648 सीसी का ड्यूल सिलेंडर मिलता है. जो 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
BSA gold Star 650 में 652 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. जो 45.6bhp की पावर और 55Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
ALSO READ: Mahindra thar roxx price: भारत मे लांच हुई महिंद्रा की यह एसयूवी, जानिए सभी वैरिएंट्स की कीमत
अगर पावर के हिसाब से तुलना की जाए तो दोनो बाइकों में पावर लगभग एक समान ही मिलती है. इसलिए पावर के मामले में दोनों बाइक बेहतर ऑप्शन हैं. लेकिन गियरबॉक्स की बात करें तो Interceptor 650 में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है.
Brakes & Suspension
दोनो बाइकों में ड्यूल चैनल ABS मिलता है जो इन दोनों बाइकों को बेहतरीन ब्रेकिंग देता है. इन दोनों बाइकों में आगे के पहिये में 320mm का ब्रेक साइज मिलता है. लेकिन पीछे के पहिये में गोल्डस्टार 650 में 255mm का ब्रेक साइज मिलता है. जो Interceptor 650 से 14mm बड़ा है.
टायर साइज की बात करें तो दोनो बाइकों में आगे का टायर साइज एक जैसा ही मिलता है. दोनो बाइकों में आगे 100/90/18 का टायर साइज मिलता है. लेकिन पीछे के दोनों टायरों की साइज अलग अलग है.
Goldstar 650 में 150/70 R-17 का टायर साइज मिलता है. और interceptor 650 में 130/70 R-18 का टायर साइज मिलता है.
ALSO READ: Ola Electric Bikes: ओला ने लांच की तीन नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत रेंज और टॉप स्पीड
फीचर्स
दोनो बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. गोल्डस्टार में डीआरएल,एलईडी टेल लाइट, USB चार्जर दिया गया है. लेकिन इंटरसेप्टर में ये तीनो नही मिलता.
Interceptor 650 vs Goldstar 650 कीमत
आइये अब दोनों बाइकों की कीमत के बारे में बात करतें हैं.
BSA Gold Star 650 Price: गोल्डस्टार 650 की शुरुआती कीमत 2,99,990 रुपये एक्स शोरूम हैं. और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 3,34,990 रुपये एक्स-शोरूम है.
ALSO READ:August Discount Offer: मारुति की इन गाड़ियों में मिल रहा बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में ब्रेजा भी शामिल
Royal Enfield Interceptor 650 Price: रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की शुरुआती कीमत 3,02,418 रुपये एक्स-शोरूम है. और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 3,30,273 रुपये एक्स-शोरूम हैं.
2 Comments