Mauganj News: मऊगंज जिले में बे मौसम गिरी आकाशीय बिजली, बकरी चराने गए वृद्धि की मौत
मऊगंज जिले मे आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर, बकरी चराने गए वृद्धि के घर में मची चीख पुकार
Mauganj News: मऊगंज जिले में आकाशीय बिजली ने ऐसा कहर बरपाया की बकरी चराने गए एक वृद्ध के घर चीख पुकार मच गई. यह दिल दिल दहला देने वाला मामला मऊगंज जिले के दादर पंचायत के दुअरा गांव से सामने आया है, जहां आकाशी बिजली गिरने से 60 वर्षी वृद्धि की मौत हो गई. मृतक घर से बकरी चराने निकला था.
ALSO READ: SKNPG कॉलेज मऊगंज में LLB की मान्यता समाप्त, छात्र करेंगे आमरण अनशन कलेक्टर को दिया ज्ञापन
मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दादर ग्राम पंचायत के दुअरा गांव निवासी छोटेलाल साहू पिता जगतधारी साहू उम्र 60 वर्ष आज शनिवार की दोपहर घर में खाना खाया और बकरी चराने निकल गया दुअरा स्कूल के पास वह बकरी चरा रहा था तभी अचानक बे मौसम तेज झगड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह चपेट में आ गया. जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गई, आनन फानन मे परिजन सिविल अस्पताल मऊगंज लेकर आये पर यहां के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की तैयारी, बदले जाएंगे कई जिलों के कलेक्टर और एसपी
बताया जाता है कि जिस जगह पर घटना हुई है वहां पर 10 मीटर के क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे और मृतक की बकरियां भी चर रही थी पर ऐसा संजोग था कि बाकी कोई भी हताहत नहीं हुआ सिर्फ छोटेलाल साहू आकाशी बिजली की चपेट में आए और उनके शरीर के कपड़े भी जल गये थे.