Train Cancelled: रेलवे ने दिया यात्रियों को बड़ा झटका, रीवा और इंदौर से चलने वाली इन ट्रेनों को अचानक किया रद्द
रक्षाबंधन के बाद रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, रीवा और इंदौर से चलने वाली कई ट्रेनों को किया गया अचानक रद्द
Train Cancelled: रक्षाबंधन का त्यौहार बीत चुका है ऐसे में जो लोग अब अपने घरों से दोबारा शहरों की ओर जाने वाले हैं उन्हें रेलवे द्वारा बड़ा झटका दिया गया है, रेलवे ने रीवा सतना और इंदौर से चलने वाली कई ट्रेनों को अचानक रद्द कर दिया है जिसके कारण यात्रियों के मुश्किलें बढ़ सकती है.
रेलवे ने कटनी-मुड़वारा-बीना खंड में तीसरी लाइन निर्माण कार्य की वजह से रीवा और इंदौर से चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसकी वजह से रेलवे ने 5 से लेकर 12 सितंबर 2024 तक रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली रीवा महू साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Rewa Mhow Weekly Special Train) एवं 6 से 13 सितंबर तक चलने वाली महू रीवा त्रिसाप्ताहिक ट्रेन को रद्द कर दिया है.
ALSO READ: MP News: एमपी में अब ऑनलाइन भेजा जाएगा वारंट-समन, मध्य प्रदेश बना पहला राज्य
इसी तरह से रेलवे ने 19 अगस्त एवं 5 व 12 सितंबर को चलने वाली महू पटना स्पेशल ट्रेन सहित 30 अगस्त एवं 6 और 13 सितंबर को चलने वाली पटना महू स्पेशल ट्रेन को रद्द करने का फैसला लिया है, इसी तरह से तीन और 5 सितंबर को इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन भी रद्द रहेगी, इसी तरह से कई ट्रेनों का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया गया है, अधिक जानकारी के लिए आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं.
ALSO READ: Singrauli News: सिंगरौली NCL मुख्यालय में CBI का छापा, धनकुबेर निकले अधिकारी और ठेकेदार
कई ट्रेनें निरस्त
- रीवा-महू त्रिसाप्ताहिक ट्रेन निरस्त – 5 से 12 सितंबर तक.
- महू रीवा त्रिसाप्ताहिक ट्रेन निरस्त – 6 से 13 सितंबर तक.
- महू पटना स्पेशल निरस्त – 29 अगस्त, 5 सितंबर और 12 सितंबर तक.
- पटना महू स्पेशल निरस्त – 30 अगस्त, 6 सितंबर और 13 सितंबर तक.
- इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस – 3 और 5 सितंबर तक.
2 Comments