Rewa News: रीवा रेलवे स्टेशन को मिली एक और बड़ी उपलब्धि, शुरू हुआ यह कार्य
जबलपुर के बाद अब रीवा रेलवे स्टेशन में होगा कोच मेंटेनेंस कार्य, 8 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा कोच रिपेयर शेड - News Of Rewa
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा रेलवे स्टेशन को एक और बड़ी उपलब्धि मिली है क्योंकि अब रीवा में भी कोच के मेंटेनेंस का कार्य प्रारंभ हो गया है. पहले कोच से संबंधित सभी प्रकार के मेंटेनेंस कार्य जबलपुर में किए जाते थे. इस व्यवस्था से रीवा के रेलवे स्टेशन का और विस्तार होने की संभावना बढ़ गई है लंबे समय से इसकी तैयारी चल रही थी.
ALSO READ: Neha Singh Rathore का ‘Rewa Me Ka Ba’ गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
अब यहां पर स्प्रिंग और पहिए बदलने सहित कई तरह की मरम्मत शुरू हो गई है. इसके पहले केवल जबलपुर रेलवे में ही कोच का मेंटीनेंस होता रहा है. माना जा रहा है कि यदि सतना और कटनी में किसी ट्रेन के कोच में किसी तरह की खराबी आती है तो मेंटीनेंस के लिए उसे रीवा लाया जा सकेगा. इस तरह से रीवा रेलवे स्टेशन को एक बड़ी उपलब्धि मिली है. रेलवे अब यहां पर और भी अत्याधुनिक मशीनों के साथ मेंटेनेंस के कार्य को बढ़ाने पर विचार कर रहा है.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले 4 DSP और 1 ASP का तबादला
8 करोड़ की लागत से बनाया गया कोच रिपेयर शेड
रेलवे के द्वारा रीवा रेलवे स्टेशन पर 8 करोड रुपए की लागत से कोच रिपेयर सेट का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें कोच के मेंटेनेंस स्प्रिंग और पहिए बदलने सहित कई तरह के मरम्मत कार्य किए जाएंगे. रेलवे ने इस पर काम शुरू कर दिया है माना जा रहा है कि इस पूरा बनने में अभी कुछ महीनो का समय लग सकता है.