Rewa News: रीवा के एलजी शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक
Rewa LG Showroom Fire News: रीवा के एलजी शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपए का सामान जलकर हुआ स्वाहा, मौके पर मौजूद दमकल की कई गाड़ियां

Rewa News: रीवा शहर में आग लगने के सिलसिले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं और आज एक बार फिर से बड़ी घटना हो गई, जानकारी के अनुसार रीवा शहर के मध्य स्थित एलजी शोरूम (Rewa LG Showroom) में यह भीषण आग लगी है जिसके कारण करोड़ों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
जानकारी के अनुसार रीवा शहर का मध्य भाग कहे जाने वाले बरा स्थित विशाल मेगा मार्ट के समीप LG Showroom की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, अब तक मिली जानकारी के अनुसार आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, लेकिन शोरूम के ऊपर की बिल्डिंग में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया और अब यह आग ग्राउंड फ्लोर सहित आसपास की दुकानों की ओर भी बढ़ रही है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर ने एसडीओ लोक निर्माण को थमाया नोटिस
मौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमला
आग लगने की सूचना के बाद मौके पर प्रशासनिक अमला के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं जो आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रही हैं. आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है, आग की लपट के कारण आशंका यह है कि आसपास की दुकान भी इससे प्रभावित हो सकती हैं.
करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका
रीवा के सत्यम एंटरप्राइजेज एलजी शोरूम (Rewa LG Showroom) में लगी आग से करोड़ों रुपए की नुकसान की आशंका जाहिर की जा रही है, जानकारी के अनुसार जिस फ्लोर पर यह आग लगी है वहां करोड़ों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज के साथ-साथ फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया.
ALSO READ: Rewa News: रीवा EOW की बड़ी कार्रवाई, सब इंजीनियर और पंचायत सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार
One Comment