Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर ने एसडीओ लोक निर्माण को थमाया नोटिस
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ को कारण बताओं नोटिस जारी किया है

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने लापरवाही पर एक बार फिर कारण बताओं नोटिस जारी किया है, कलेक्टर ने इस बार सीएम हेल्पलाइन लंबित प्रकरणों पर कार्यवाही न करने के मामले में एसडीओ लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी राजेश श्रीवास्तव को कारण बताओं नोटिस जारी किया है.
दरअसल मऊगंज में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द सीएम हेल्पलाइन लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाए ऐसे में लापरवाही दिखाने वाले लोक निर्माण विभाग एसडीओ राजेश श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया गया है, नोटिस में कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग मऊगंज 63 प्रतिशत वेटेज स्कोर के साथ सी श्रेणी में है, कई बार निर्देश देने के बावजूद विभाग से संबंधित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण नहीं किया जा रहा है.
ALSO READ: Rewa News: रीवा EOW की बड़ी कार्रवाई, सब इंजीनियर और पंचायत सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार
सी ग्रेड श्रेणी में पहुंची विभाग की ग्रेडिंग
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बरतने के कारण विभाग की ग्रेडिंग सी श्रेणी में है, यह पदीय दायित्व के प्रति घोर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता है, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण करके तीन दिवस में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, निर्देशों का पालन न होने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी.
One Comment