Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल, सिंघम के साथ लेडी डॉन गिरफ्तार, बड़ा कारोबार उजागर
मऊगंज पुलिस ने चाक रोड ओवर ब्रिज के समीप घेराबंदी करते हुऐ एक महिला सहित तीन तस्करों को किया गिरफ्तार,190 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद - Mauganj News
Mauganj News: मऊगंज पुलिस ने जाल बिछाकर सिंघम के साथ लेडी डॉन को गिरफ्तार किया है. आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन द्वारा अवैध नशे के खिलाफ जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने 25 वर्षों से अपराध और नशे के कारोबार में संलिप्प्ट लेडी डॉन एवं उसके बेटे के साथ-साथ सिंघम नाम से मशहूर नशीली कफ सिरप के तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
ALSO READ: बर्खास्त होने के बावजूद भी वेतन उठा रहे भ्रष्ट लेखपाल, जबलपुर हाईकोर्ट ने रीवा कलेक्टर को किया तलब
पुलिस ने इन तीनों के कब्जे से 190 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद किया है अबैध नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत नवागत एसडीओपी मऊगंज अंकिता सूल्या के आते ही पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू कर दिया है. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की दिशा में मऊगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
मऊगंज पुलिस ने चाक रोड ओवर ब्रिज के समीप घेराबंदी करते हुऐ एक महिला सहित तीन तस्करों को किया गिरफ्तार,190 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद #MPNews #mauganj #mauganjpolice #mauganjnews pic.twitter.com/3onTArbFzz
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) April 10, 2024
ALSO READ: सियासत की दौड़ में मुँह के बल गिरी निशा बांगरे, सरकार से कहा लौटा दो डिप्टी कलेक्टर की नौकरी
मऊगंज पुलिस ने चाक रोड ओवर ब्रिज के समीप दबिश देकर शातिर महिला तस्कर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 190 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद हुई है. गिरफ्तार महिला के ऊपर पूर्व में 25 से ज्यादा मामले मारपीट और आबकारी एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. जो पिछले 25 सालों से लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्त थी.
मऊगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्नी गांव निवासी उमेश सेन उर्फ सिंघम नशीली कफ सिरप की खेप लेकर चाक रोड बाईपास की तरफ बेंचने आया था. इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाते हुए तत्काल छापेमारी करके मऊगंज वार्ड क्रमांक 2 निवासी मूर्ति देवी शर्मा एवं उसके पुत्र अशोक शर्मा सहित पन्नी गाव निवासी उमेश सेन उर्फ सिंघम को धर दबोचा. तलाशी दौरान सफेद बोरी में भारी मात्रा में नशीली कफ सिरप इन तीनों के कब्जे से बरामद हुई है. वहीं एक आरोपी पुलिस को देखकर मौके से भाग निकला.
पुलिस की पूंछताछ में कई और तस्करों का नाम सामने आया हैं. फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए बाकी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ALSO READ: रीवा भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने में रेलवे को घाटा, खर्च के अनुसार नहीं मिल रही आमदनी
महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्रवाई में निरीक्षक अनिल काकडे, उप निरीक्षक भैयामन सिंह, सहायक उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह चौहान, सहायक उप निरीक्षक नरेश सिंह चौहान, सहायक उप निरीक्षक माने खान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक रामकुमार भास्कर, प्रधान आरक्षक चालक सर्वेश द्विवेदी, आरक्षक अवनीश पांडे, आरक्षक विवेक यादव, आरक्षक जयप्रकाश तिवारी, आरक्षक अरविंद मेहरा, आरक्षक कार्तिकेय सिंह, आरक्षक धर्मराज प्रजापति, आरक्षक धर्मराज यादव, और महिला आरक्षक सत्यम बागरी की विशेष भूमिका रही है.
One Comment