Madhya PradeshRewa news

News Of Rewa: रीवा भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने में रेलवे को घाटा, खर्च के अनुसार नहीं मिल रही आमदनी

रीवा भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने में रेलवे को छूट रहे पसीने, लागत के अनुसार नहीं हो रही है आमदनी खाली सीटों के साथ ही सफर कर रही है रीवा रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

News Of Rewa: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रीवा आने वाली वंदे भारत ट्रेन (Rewa Bhopal Vande Bharat Train) घाटे में चल रही है. भोपाल से रीवा आने और रीवा से भोपाल जाने में जितना खर्च रेलवे विभाग द्वारा किया जा रहा है उसके हिसाब से आमदनी नहीं हो रही है. इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से मिलने वाला किराया से ज्यादा रेलवे विभाग को संचालन करने में खर्च आ रहे हैं.

समय सारणी के चलते हो रहा घाटा

भोपाल से रीवा आने वाली वंदे भारत ट्रेन की समय सारणी के चलते रेलवे विभाग को इस ट्रेन के संचालन में घाटा हो रहा है. क्योंकि भोपाल से आने और रीवा से जाने का जो समय सारणी रेलवे विभाग ने निर्धारित किया है उसके हिसाब से ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों को सफर करने दौरान भारी कठिनाइयां सहनी पड़ती है.

ALSO READ: रीवा लोकसभा सीट से 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में, जनार्दन मिश्रा को मिला फूलगोभी चुनाव चिन्ह

रीवा भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की 50 प्रतिशत सीटें खाली

रीवा भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कुल 8 कोच वाली है जिसमें 566 सीटें  है लेकिन इस ट्रेन की 50% सीटें खाली रहती है. सर्दियों में आंकड़ा और अधिक बढ़ गया था हालांकि जब से गर्मी आई है तब से टिकट की बुकिंग में थोड़ी बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसके पहले शादी विवाह के सीजन में भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ बढ़ गई थी लेकिन अब फिर से यह ट्रेन खाली सीटों के साथ ही सफर कर रही है. 

रीवा भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की समय सारणी

यह वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन भोपाल से दोपहर 3:30 बजे रीवा के लिए रवाना होती है और 11:30 बजे रात्रि रीवा रेलवे स्टेशन पहुचने का समय है. जबकी रीवा से सुबह 5:30 बजे भोपाल के लिऐ यह ट्रेन रवाना होती और दिन मे 1:30 बजे भोपाल पहुचती है.

ALSO READ: एमपी के प्राइवेट स्कूलों को टक्कर देंगी सरकारी स्कूलें, 1415 स्कूलों का चयन मिलेगी यह सुविधाएँ

यह है ट्रेन का किराया

रीवा भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया रेवांचल के मुकाबले थोड़ा अधिक है इसलिए लोग रेवांचल ट्रेन को ज्यादा पसंद करते हैं इसके अलावा इस ट्रेन की समय सारणी भी लोगों को रास नहीं आ रही है. 

  • एसी चेयर कार – 1495
  • एग्जीक्यूटिव क्लास – 2760

ALSO READ: बर्खास्त होने के बावजूद भी वेतन उठा रहे भ्रष्ट लेखपाल, जबलपुर हाईकोर्ट ने रीवा कलेक्टर को किया तलब

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!