Mauganj News: घर में आराम फरमा रहा था जिला बदर का आरोपी, पुलिस पहुंची तो देखकर हो गई हैरान
मऊगंज जिले की पुलिस जिला बदर के आरोपी के घर पहुची तो हो गई हैरान,घर मे आराम फरमा रहा था आरोपी
Mauganj News: मऊगंज जिले की पुलिस बारंटियो की तलाश मे घोघम गाव पहुची तो जिला बदर आरोपी को देखकर हैरान रह गई. क्योंकि जिस आरोपी को विधानसभा चुनाव दौरान रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिला बदर घोषित किया था वह आरोपी घर में आराम फरमाते हुए पुलिस के हाथ लग गया.
यह पूरा मामला नवगठित मऊगंज जिले का है हनुमना थाना पुलिस बारंटियो को पकड़ने घोघम गांव गई हुई थी. पुलिस के हाथ बारंटी तो नही लगे पर जिला बदर का आरोपी घर मे आराम फरमाते हुऐ जरूर पुलिस के हाथ लग गया.
MP Breaking: एमपी के इस जिले में लागू हुई धारा 144, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका
मऊगंज जिला अंतर्गत हनुमना पुलिस बारंटियो की तलाश मे घोघम गाव पहुची और फरार आरोपियों के बारे मे पता तलाश शुरु किया. पुलिस को बारंटी तो नही मिले पर जिला बदर का आरोपी अरूण साहू अपने घर मे आराम फरमाते हुऐ जरूर हाथ लग गया.
Rewa News: रीवा में आबकारी विभाग को लगा बड़ा झटका शराब दुकान की नीलामी में नहीं आया कोई ठेकेदार
ग्रामीणों के अनुसार आरोपी पुलिस से बचने के लिऐ दिन मे गायब हो जाता है और शाम ढलते ही अधेरा होने के बाद घर मे आराम फरमाता था. जिला बदर आरोपी अरुण साहू के खिलाफ हनुमना थाने मे आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज है. संपन्न हुए विधानसभा चुनाव दौरान रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने एक वर्ष के लिऐ रीवा सहित सीधी, सतना, सिगरौली जिले की सीमा के प्रवेश मे प्रतिबंध लगा दिया था. जिला बदर का आरोपी अरूण साहू जिला बदर होने के बाद भी घर मे आराम फरमाते हुऐ हनुमना पुलिस के हाथ लग गया.
MP Air Ambulance: मध्य प्रदेश वासियों को मिलने जा रही बड़ी सौगात, जून से शुरू होगी एयर एंबुलेंस सेवा
One Comment