Rewa News: मऊगंज जिले में जंगल विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध आरा मशीन को उखाड़ ले गए अधिकारी
रीवा जंगल विभाग की मऊगंज और हनुमना टीम द्वारा अवैध आरामशीन के विरुद्ध कार्यवाही, आरामशीन जब्त
Rewa News: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में जंगल विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बिना लाइसेंस के चल रही अवैध आरा मशीन को अधिकारी उखाड़ ले गए. जानकारी के अनुसार अधिकारियों को वन परिक्षेत्र मऊगंज अंतर्गत ग्राम इटहा में बिना कागजात के अवैध रूप से आरा मशीन संचारित होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सूचना के आधार पर वन परिक्षेत्र अधिकारी नयन तिवारी परिक्षेत्र मऊगंज तथा हनुमना के वन अमले द्वारा मौके पर पहुंच कर दबिश दी गई.
ALSO READ: MP News: मध्य प्रदेश के आदिवासियों को मोहन यादव का बड़ा तोहफा, यह प्रकरण समाप्त करेगी सरकार
अधिकारियों ने जब आरा मशीन संचालक से मशीन के संबंध में दस्तावेज मांगे तो मशीन संचालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका जिसके बाद खेत में लगी हुई आरा मशीन को अधिकारियों ने उखड़वा कर जप्त कर लिया है. इसके अलावा आरा मशीन संचालक पर कास्ट चिरान अधिनियम 1984 के तहत वन अपराध का मामला पंजीकृत किया गया है.
रीवा वन विभाग की मऊगंज और हनुमना टीम द्वारा अवैध आरामशीन के विरुद्ध कार्यवाही, आरामशीन जब्त #MPNEWS #REWANEWS #MAUGANJNEWS #HINDINEWS pic.twitter.com/JxwdfF3Odq
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) May 19, 2024
इन अधिकारियों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्यवाही में दिलीप गौतम प. स. मऊगंज , विष्णु देव सिंह प. स. शिवराजपुर , भैय्या लाल तिवारी प. स. सीतापुर, वनरक्षक अंबिकेश मिश्र, संदीप पटेल, दिनेश पटेल, भुवनेश्वर मिश्र, नरेंद्र पांडे, संदीप पाण्डेय, राकेश मिश्रा, अनूप त्रिपाठी, संजय वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
2 Comments