Rewa News: सिर्फ ₹1300 में नकल की सुविधा दे रहा रीवा जिले का यह महाविद्यालय, वीडियो हुआ वायरल
Rewa Viral Video: यह वायरल वीडियो रीवा जिले के त्यौंथर तहसील के नेहरू स्मारक महाविद्यालय चाकघाट (Nehru Memorial College, Chakghat) का है जहां भोज विश्वविद्यालय की BA और BSC की परीक्षा के दौरान खुलेआम किताब और मोबाइल के साथ बच्चे कक्षा में बैठकर परीक्षा दे रहे थे

Rewa News: रीवा जिले के त्योंथर चाकघाट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है दरअसल यह महाविद्यालय रीवा जिले के चाकघाट में स्थित है, जहां परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्रशासन ने एक विशेष सुविधा दे रखी है, जहां विद्यार्थियों को ₹300 असाइनमेंट और ₹1000 देने पर मोबाइल एवं किताब के साथ नकल की सुविधा दी जा रही है.
जानकारी के अनुसार यह वायरल वीडियो रीवा जिले के त्यौंथर तहसील के नेहरू स्मारक महाविद्यालय चाकघाट (Nehru Memorial College, Chakghat) का है जहां भोज विश्वविद्यालय की BA और BSC की परीक्षा के दौरान खुलेआम किताब और मोबाइल के साथ बच्चे कक्षा में बैठकर परीक्षा दे रहे थे.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में गिद्ध खोज रहा जंगल विभाग, अब तक मिले इतने गिद्ध
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
नेहरू स्मारक महाविद्यालय चाकघाट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, दरअसल जब विद्यालय में BA और BSC की परीक्षा हो रही थी उसी समय कॉलेज के ही एक स्टाफ ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया, इस दौरान वीडियो बनाने वाले शख्स ने विद्यार्थियों से नकल के संबंध में सवाल किया तो विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा ₹300 असाइनमेंट और ₹1000 में नकल करने की सुविधा दी गई है.
चर्चा में महाविद्यालय के केंद्र अध्यक्ष
खुलेआम नकल के इस पूरे खेल में सबसे अधिक चर्चा केंद्रअध्यक्ष डॉ गौहर हसन की हो रही है, उन पर आरोप है कि उनके संरक्षण में ही नकल करवाई जा रही है दर्शन गौहर हसन जो वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर है इन पर आरोप है कि यह कभी कॉलेज नहीं आते और महीने भर में जब वह कॉलेज आते हैं तो एक साथ ही पूरे महीने की साइन कर दोबारा से गायब हो जाते हैं.
टीडी कॉलेज का भी वीडियो हो चुका है वायरल
रीवा जिले के त्योंथर में शिक्षा व्यवस्था की ऐसी बदहाल स्थित है कि लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं, इसके पहले त्योंथर चाकघाट स्थित टीडी कॉलेज से भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि एलएलबी की परीक्षा के दौरान परीक्षा के पहले ही छात्रों के मोबाइल फोन पर परीक्षा का पेपर आ गया. एलएलबी की परीक्षा जो दोपहर में होनी थी लेकिन उसका पेपर सुबह 9:00 बजे ही छात्रों के व्हाट्सएप पर आ गया.
ALSO READ: MP News Hindi: शादी वाले घर मे एक साथ उठी 5 अर्थियां, छठे रिश्तेदार की भी मौत
One Comment