Singrauli News: सिंगरौली NCL मुख्यालय में CBI का छापा, धनकुबेर निकले अधिकारी और ठेकेदार
सिंगरौली के एनसीएल मुख्यालय में जबलपुर सीबीआई (CBI) की टीम ने छापा मार कार्यवाही की थी इस मामले में अधिकारी और ठेकेदारों के पास से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है
Singrauli News: सिंगरौली जिले में स्थित NCL इन दिनों पूरे प्रदेश भर में खूब सुर्खियों में बना हुआ है, यह पूरा मामला भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी से जुड़ा हुआ है इस पूरे मामले को लेकर सीबीआई ने एक दिन पूर्व जांच किया था जिसमें कई बड़े घोटालेबाजों का नाम भी सामने आया है.
जानकारी के अनुसार जबलपुर क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट सीबीआई की 22 सदस्य टीम ने रात 1:30 के लगभग NCL से जुड़े ठेकेदार और अधिकारियों के यहां छापामार कार्यवाही की थी इसी के साथ ही CMD के सचिव सूबेदार ओझा व NCL के सुरक्षा अधिकारी रहे कर्नल वीके सिंह के आवास एवं दफ्तर पर भी दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई थी.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले के खटखरी हाईवे में दो ट्रक की भीषण टक्कर, केबिन में फंसे चालक की हुई मौत
सीबीआई की छापा मार कार्यवाही में चार करोड रुपए नगदी बरामद होने की बात सामने आई है वही ठेकेदार रवि सिंह के यहां डेढ़ करोड़ रुपए मिलने की सूचना है, हालांकि इस पूरे मामले को लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए लोगों एवं कार्यालय में मिले दस्तावेजों की जांच पड़ताल करके सीबीआई कई और बड़े खुलासे कर सकती है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में 325 भेड़ो से लोड कंटेनर ट्रक पकडाया, 6 आरोपी गिरफ्तार
रिश्वत के मामले में पढ़ चुका है छाप
रिश्वत लेने के मामले में कुछ महीने पहले सीबीआई की टीम ने एनसीएल हेड क्वार्टर के श्रम शक्ति विभाग में पदस्थ वन कर्मचारी मोहम्मद शाहबाज अनवर के यहां पर छापामार कार्रवाई की थी और रिश्वत लेते उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. इसी तरह से भू अर्जन अधिकारी चंद्रमोहन गुप्ता वा जीएम सईद गोरी को मुआवजा की राशि के मामले में ₹40,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था यह मामला भी पूरी तरह से ठंडा नहीं हुआ था कि एक और बड़ी कार्यवाही से सीसीएल के अधिकारियों के बीच हड़कंप पहुंच गया है.
ALSO READ: Singrauli Breaking: NCL अधिकारियों के कार्यालय और आवास में CBI की रेड, ठेकेदार हुआ गिरफ्तार
One Comment