Rewa Govindgarh Train Schedule: रीवा और गोविंदगढ़ के बीच 30 नवंबर से दौड़ेगी नई ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी
Rewa Govindgarh Train Schedule: रीवा को एक और ट्रेन की सौगात रीवा से गोविंदगढ़ ट्रेन को रेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी जारी हुआ शेड्यूल
Rewa Govindgarh Train Schedule: रीवा को एक और ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है जिसकी हरी झंडी रेल मंत्रालय द्वारा दे दी गई है, यह ट्रेन रीवा से गोविंदगढ़ के बीच 30 नवंबर से दौड़ेगी दरअसल विंध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड को रेल मार्ग से जोड़ने का सपना अब धीरे-धीरे पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है काफी लंबे इंतजार के बाद अब ललितपुर सिंगरौली से रीवा गोविंदगढ़ के बीच नियमित ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है.
रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रीवा से गोविंदगढ़ तक 20 किलोमीटर इलेक्ट्रिक ट्रैक के लिए नई ट्रेन का ऐलान कर दिया है, ट्रेन नंबर 08211/0821 रीवा-गोविंदगढ़-रीवा पैसेंजर स्पेशल का 30 नवंबर को उद्घाटन होगा. 1 दिसंबर से यह ट्रेन नियमित चलने लगेगी, रेलवे ने इसका रनिंग शेड्यूल भी जारी कर दिया है ट्रेन की खास बात यह है कि इसमें कुल 14 कोच होंगे.
गोविंदगढ़ और सिलपरा स्टेशन के कोड जारी
दोनों नए स्टेशनों को कोड भी आवंटित कर दिया गया है, गोविंदगढ़ स्टेशन का कोड जीजीडब्ल्यूटी और सिलपरा का एसआइएलपी होगा, रेलवे अधिकारियों ने 30 नवंबर को होने जा रहे उद्घाटन के लिए तैयारी शुरू कर दी है, उद्घाटन कार्यक्रम में जबलपुर जोन के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बिलाससुपर-रीवा के रैक से यह ट्रेन चलाई जाएगी.
गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन बनकर तैयार
स्टेशन में विकसित कीं यात्री सुविधाएं गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का निर्माण ललितपुर-रीवा-सिंगरौली रेल लाइन परियोजना के तहत किया गया है, इस स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं. इनके बीच यात्रियों की आवाजाही के लिए पैदल पथ (फुट ओवर ब्रिज) भी बनाया गया है. यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं, इसके अलावा एक छोटा यात्री प्रतीक्षालय भी तैयार किया गया है. स्टेशन में एक टिकट काउंटर है, जहां फिलहाल जनरल टिकट मिलेगी.
इस रेलवे स्टेशन में तीन ट्रैक बिछाए गए हैं जिसमें से दो प्लेटफार्म पर खड़ी होने वाली ट्रेनों के लिए निर्धारित किया गया है और एक ट्रैक आवागमन के लिए रखा गया है इसी तरह से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ पेयजल व्यवस्था वाहन पार्किंग सहित कई अन्य सुविधाएं भी रेलवे स्टेशन में मौजूद है.
रीवा गोविंदगढ़ ट्रेन शेड्यूल (Rewa Govindgarh Train Schedule)
ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन के चालू होने के बाद गोविंदगढ़ से लोग सीधी, सिंगरौली तक की यात्रा कर सकेंगे, नियमित ट्रेन का 1 दिसंबर से शेड्यूल ट्रेन 08211 रीवा-गोविंदगढ़ सुबह 7.30 बजे रीवा से चलकर 7.50 बजे सिलपरा स्टेशन पहुंचेगी. सिलपरा में पांच मिनट रुकने के बाद ट्रेन साढ़े 8 बजे गोविंदगढ़ पहुंचेगी, गोविंदगढ़ में 30 मिनट रुकने के बाद यह गाड़ी फिर 0821 गोविंदगढ़-रीवा बनकर सुबह 9 बजे वहां से चलकर 10 बजे रीवा पहुंच जाएगी.
ALSO READ: Business Story: महेंद्र के जज्बे को सलाम, नौकरी छोड़कर शुरू की खुद की कंपनी अब है 5 करोड़ का टर्नओवर
2 Comments