Madhya PradeshRewa news
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जनार्दन मिश्रा सहित नीलम अभय मिश्रा को दिया नोटिस
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा सहित कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा को दिया नोटिस
Rewa News: मध्य प्रदेश की रीवा लोकसभा सीट में दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल 2024 को चुनाव संपन्न हो गया. जहां से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार सभी उम्मीदवारों को निर्धारित प्रपत्र में चुनाव खर्च का विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक है. चुनाव खर्च पर व्यय निगरानी समिति द्वारा नजर रखी जाती है.
लेकिन रीवा लोकसभा सीट में व्यय लेखा दल के द्वारा दो उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत किया गया व्यय लेखा रजिस्टर में राशि का अंतर पाया गया है. जिसके बाद रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने भाजपा के जनार्दन मिश्रा और कांग्रेस की नीलम अभय मिश्रा को नोटिस जारी किया है.
रिटर्निंग ऑफिसर प्रतिभा पाल द्वारा जारी की गई इस नोटिस में बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के 24 अप्रैल को प्रस्तुत व्यय लेखा रजिस्टर में कुल 24 लाख 7 हजार 698 रुपए का अंतर पाया गया है. जनार्दन मिश्रा के द्वारा प्रस्तुत किए गए व्यय लेखा में तीन वाहनों, 13 चुनाव प्रचार कार्यालयों के व्यय तथा सभाओं में किए गए व्यय का उल्लेख नहीं किया गया है. इसके बाद भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा को नोटिस जारी करते हुए कलेक्टर ने दो दिवस में व्यय लेखा में सुधार कर इसे प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.
इसी तरह से रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा द्वारा 24 अप्रैल को प्रस्तुत व्यय लेखा तथा छाया परीक्षण रजिस्टर में खर्च हुए 12 लाख 58 हजार 644 रुपए का अंतर पाया गया है. उनके द्वारा प्रस्तुत व्यय लेखा में 19 अप्रैल को मऊगंज जिले में आयोजित कार्यक्रम में 300 व्यक्तियों के भोजन पर खर्च की गई राशि में अंतर पाया गया. इसके बाद नीलम अभय मिश्रा को नोटिस जारी करते हुए व्यय लेखा में सुधार करने के लिए कहा गया है.
4 Comments