Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 98 किलो गांजा जप्त
मऊगंज पुलिस ने अवैध गांजा की खेप पर कार्यवाही करते हुए 98 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए जप्त किया है
Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 लाख कीमत का 98 किलो गांजा जप्त करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है. यह गांजे की खेप सीधी जिले से यूपी के मिर्जापुर ले जाई जा रही थी लेकिन लौर थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पिकअप वाहन को पकड़ लिया.
मऊगंज एसपी वीरेंद्र जैन के निर्देश पर जिलेभर में अवैध नशे के विरुद्ध अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके तहत लौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, यह गांजे की खेप बोलोरो पिकअप वाहन में लोड करके मिर्जापुर ले जाई जा रही थी जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए है, तस्करों ने पिकअप वाहन में खाली कैरेट लोड करके गांजे के पैकेट को छुपा रखा था, जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और कैरेट हटाए गए तो पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकि कैरेट के नीचे कुल 103 पैकेट जिसमें 98 किलो गांजा बरामद हुआ जिसके कीमत 10 लाख रुपए है.
मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, मिर्जापुर जा रहा 98KG गांजा जप्त, 10 लाख अनुमानित कीमत#mauganj #mpnews #Mirzapur #rewanews #BREAKING pic.twitter.com/qxXsK6jmDr
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) July 20, 2024
इन्हें किया गया गिरफ्तार
लौर थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक आरोपी फरार हो गया, पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित मुजेहरा निवासी पिंटू सिंह एवं उमेश सिंह को गिरफ्तार किया है जबकि पप्पू शुक्ला निवासी रकरी थाना मऊगंज फरार बताया जा रहा है, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज करते हुए फरार आरोपी का पता लग रही है.