Madhya Pradesh

Railway News: यात्रीगण घर से निकलने के पहले ध्यान दें, रतलाम-नीमच के बीच ब्‍लॉक के कारण यह ट्रेनें रहेगी प्रभावित

घर से निकलने के पहले एक बार इस खबर पर भी नजर जरूर डालने क्योंकि रतलाम नीमच के बीच ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगे इसके कारण आपको समस्या हो सकती है

Railway News: यात्रीगण घर से निकलने के पहले ध्यान दें क्योंकि रतलाम नीमच के बीच ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के समय सारणी में परिवर्तन किया गया है जिसके कारण आपको भारी समस्या हो सकती है, अगर आप ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इस खबर पर नजर जरूर डाल लें वरना आपको दिक्कत हो सकती है.

ALSO READ: Rewa Govindgarh Rail Line: रीवा से गोविंदगढ़ तक ट्रेन चलाने की तैयारी, विद्युतीकरण का काम हुआ पूरा

ऑर्जिनेट ट्रेने/शॉर्ट टर्मिनेट

  • 20-29 जुलाई, 2024 तक उज्‍जैन से चलने वाली 09331 उज्‍जैन चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल रतलाम स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और रतलाम से चित्‍तौड़गढ़ के मध्‍य निरस्‍त किया गया है.
  • 20-29 जुलाई, 2024 तक चित्‍तौड़गढ़ से चलने वाली 09332 चित्‍तौड़गढ़ उज्‍जैन स्‍पेशल रतलाम स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा चित्‍तौड़गढ़ से रतलाम के मध्‍य निरस्‍त किया गया है.
  • 26-28 जुलाई, 2024 तक 19818 यमुना ब्रिज रतलाम एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नीमच से रतलाम के निरस्‍त किया गया है.
  • 27-29 जुलाई, 2024 तक 19817 रतलाम यमुना ब्रिज एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और रतलाम से नीमच के निरस्‍त किया गया है.
  • 27-29 जुलाई, 2024 तक 19328 उदयपुर सिटी रतलाम एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी और नीमच से रतलाम के निरस्‍त किया गया है.
  • 27-29 जुलाई, 2024 तक 19327 रतलाम उदयपुर सिटी एक्‍सप्रेस नीमच स्‍टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी और रतलाम से नीमच के निरस्‍त किया गया है.

ALSO READ: MP News: सीआरपीएफ में टेक्निकल ट्रेडमैन परीक्षा दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई, इस तरह से हुआ संदेश

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • 27-29 जुलाई, 2024 तक 09499 रतलाम चित्‍तौड़गढ़ स्‍पेशल
  • 27-29 जुलाई, 2024 तक 09500 चित्‍तौड़गढ़ रतलाम स्‍पेशल

ALSO READ: MP Patwari E-Basta: मध्य प्रदेश में पटवारी के कार्य पर नजर रखेगी सरकार, एमपी में शुरू होने जा रही ई-बस्ता व्यवस्था

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!