Business News

प्रयागराज रेलवे मंडल को लगी बड़ी चपत, 3 हजार से ज्यादा चद्दर तौलिया लेकर उतर गये यात्री

प्रयागराज रेलवे मंडल को प्रतिदिन यात्री चूना लगा रहे हैं क्योंकि यात्रियों की सुविधा के लिए दी जाने वाली चादर तकिया कंबल रोजाना चोरी हो रहे हैं

प्रयागराज रेलवे मंडल को वर्ष 2023 में बड़ी चपत लगी है. क्योंकि 3 हजार से ज्यादा चादर और तौलिया ट्रेन से उतरते समय यात्री अपने साथ लेकर उतर गए. बताया जाता है कि प्रयागराज से चलने वाली 16 ऐसी ट्रेनें हैं जिसमें यात्रियों के लिए चादर तकिया तौलिया और कंबल दिए जाते हैं पर बड़ी संख्या में चादर और तौलिया गायब होने से वह राशि ठेकेदारों से रेलवे विभाग वसूलत है. और ठेकेदार इसकी भरपाई अटेंडर का वेतन काटकर करते हैं.

अगर बात करें पिछले 9 वर्षों का मोटा आकड़ा तो अकेले प्रयागराज रेलवे मंडल से दो लाख के लगभग की तौलिया गायब हो चुकी है. इसी तरह 2023 में 3 हजार से ज्यादा तौलिया और चादर गायब हो गई. सबसे ज्यादा चादर तकिया और कंबल चोरी होने की घटना प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में हो रही है.

ALSO READ: Mahindra XUV 300 हुई बंद ? अब कौन सी गाड़ी लेगी इस गाड़ी की जगह, जानिए पूरी सच्चाई

जानिए रेलवे कितना बसूलता है कीमत

जिस चादर तकिया को यात्री अपना मानकर घर ले जाते हैं उसका पैसा रेलवे ठेकेदार से वसूली करता है. चादर और तकिया चोरी होने की घटना के बाद रेलवे विभाग ठेकेदार से एक चद्दर की कीमत ₹40 तोलिया की कीमत ₹20 कंबल की कीमत 180 रुपए और तकिया की कीमत ₹70 वसूल की जाती है. ठेकेदार यह पैसा अटेंडर का वेतन काटकर रेलवे को भुगतान करता है. 

ALSO READ: रीवा भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने में रेलवे को घाटा, खर्च के अनुसार नहीं मिल रही आमदनी

रेलवे का सामान चुराया तो हो सकती है जेल

अगर आप भी रेलवे द्वारा दिए गए चादर तकिया कंबल इत्यादि को अपना मानकर घर ले जाते हैं तो सावधान रहिए. रेलवे के द्वारा यह सामान आपको सिर्फ इस्तेमाल करने के लिए दिया जाता है अगर आप इस सामान को घर ले जाते हैं तो आप पर भारी भरकम जुर्माना या फिर आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है. रेलवे की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने या फिर चोरी करने पर रेलवे प्रॉपर्टी एक्ट 1966 के तहत कार्यवाही की जा सकती है. जिसमें या तो आप पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा या फिर 5 साल तक जेल हो सकती है. 

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!