भारत की पहली शानदार Coupe SUV से उठा पर्दा, इस दिन बाजार में मारेगी एंट्री
काफी समय से जिन लोगो को Tata Curvv के फाइनल लुक का इंतजार था, अब उनका इंतजार खत्म हुआ. क्योंकि टाटा ने अपनी इस कूपे एसयूवी से पर्दा उठा दिया है.

Tata Curvv and Curvv ev: काफी दिनों से जिस एसयूवी की भारतीय कार बाजार में चर्चा बनी हुई थी, उससे अब पर्दा उठ चुका है. हम बात कर रहें हैं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा की कर्व के बारे में जिसके ऊपर से टाटा ने पर्दा उठा दिया है और लांच रेडी वर्जन को पेश कर दिया है.
यह भारत की पहली कूपे एसयूवी है जिस पर टाटा कई दिनों से काम कर रही थी और अब यह लांच होने के लिए तैयार है. बताया जा रहा है कि टाटा इस एसयूवी को जल्द ही लांच करने बाला है. इस कूपे एसयूवी के लांच होने के बाद कई गाड़ियों के लिए परेशानी हो सकती है.
क्यों कि यह एसयूवी काफी ज्यादा फीचर्स लोडेड होने के साथ-साथ इसका डिजाइन भारत के सभी ग्राहकों के लिए एक नया डिजाइन होगा. क्योंकि अब तक कूपे डिजाइन में आने वाली एसयूवी भारत में सिर्फ प्रीमियम ब्रांडों के पास थी. लेकिन टाटा उन लोगों को कम बजट में Coupe SUV को चलाने और
मालिक बनने का मौका देने वाली है, जो महंगी कार को नही खरीद पा रहे थे. जिसके बाद उन सभी गाड़ियों के लिए काफी ज्यादा मुसीबत खड़ी हो सकती हैं, जो इस गाड़ी के सेगमेंट में पहले से उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि टाटा ने Curvv और Curvv ev के Launch के लिए तैयार वर्जन को पेश कर दिया है. और यह दोनों एसयूवी अगस्त में लांच की जा सकती हैं.
Tata Curvv Coupe SUV डिजाइन
इस एसयूवी के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन टाटा की फैमिली से मिलता जुलता ही दिखाई दे रहा है. सामने की तरफ कनेक्टेड डीआरएल दिया गया है जो रात के समय मे इस एसयूवी के खूबसूरती में और चार चांद लगाने बाला है. आपको बता दें Tata Curvv को दो रंगों के साथ दिखाया गया है.
जिसमे से Curvv ev को वर्चुअल सनराइज और Curvv पेट्रोल को गोल्ड एसेंस में दिखाया गया है. बाकी रंगों की जानकारी लांच होने के बाद ही पता चल पाएगी.
ALSO READ:Citroen C5 Aircross: भारत की ऐसी एसयूवी जिसको 6 महीने में सिर्फ 2 लोगों ने खरीदा है, जानिए वजह
Tata Curvv Launch date
टाटा कर्व और कर्व ईवी के लांच की बात करें तो इस कूपे एसयूवी को 7 अगस्त को लांच किया जा सकता है.
One Comment