Latest NewsMadhya Pradesh

Employee News: शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल पर लगाया प्रतिबंध, मोबाइल फोन दिखा तो होगी कार्यवाही

राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने लिया बड़ा फैसला, अब सरकारी स्कूल के शिक्षक विद्यालय में नहीं उपयोग कर पाएंगे स्मार्टफोन - Employee News

Employee News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा फैसला लिया है उन्होंने सरकारी स्कूलों में मोबाइल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. अब शिक्षक सरकारी स्कूलों में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे सिर्फ प्रिंसिपल के रूम में प्रिंसिपल का मोबाइल ऑन रहेगा इसके अलावा कोई भी शिक्षक अगर मोबाइल रखता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि स्मार्टफोन एक बीमारी है शिक्षक सरकारी स्कूलों में उपस्थित तो होते हैं लेकिन मानसिक रूप से अनुपस्थित रहते हैं. उनका पूरा ध्यान सिर्फ मोबाइल फोन पर ही लगा रहता है कोई अपने मोबाइल फोन पर वीडियो फोटो देख रहा है तो कोई शेयर मार्केट में व्यस्त है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि लगातार शिकायत मिल रही है कि शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की बजाय शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सख्त निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा है कि अब स्कूल में सिर्फ एक ही स्मार्टफोन ऑन रहेगा केवल प्रिंसिपल का वह भी प्रिंसिपल के रूम में ही, यदि कोई भी शिक्षक स्कूल में मोबाइल का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अगर शिक्षक को कोई भी इमरजेंसी मैसेज करना हो तो परिजन प्रिंसिपल के मोबाइल फोन पर ही मैसेज कर सकते हैं.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!