PM Modi Dance Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया अपना ही डांस वीडियो, कहा अपना डांस देखकर आनंद आ रहा है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डांस मीम वीडियो (Pm Modi Dance Meme Video) को शेयर कर यूज़र ने लिखा डिक्टेटर पीएम मोदी ने डांस वीडियो को बताया मजेदार - Pm Modi Tweet
PM Modi Dance Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो और मीम्स लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं कई बार पीएम मोदी (PM Modi Meme) को गाना गाते हुए देखा जाता है तो कभी उन्हें ढोलक बजाते हुए दिखाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के मीम्स सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियां बटोरते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ऐसा ही Pm Modi Dance Meme Video एक यूजर ने शेयर किया है यूज़र ने इस वीडियो में लिखा है कि इस वीडियो को शेयर कर रहा हूं उम्मीद है कि डिक्टेटर इसके लिए मुझे जेल नहीं भेजेगा. लेकिन इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Modi Tweet) ने शेयर करते हुए कहा कि खुद को डांस करते हुए देखना अच्छा लग रहा है.
दर असल सोशल मीडिया का जमाना है कोई भी वीडियो कभी भी वायरल हो सकता है इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Atheist_Krishna नाम के एक यूजर ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि “Posting this video cuz I know that ‘THE DICTATOR’ is not going to get me arrested for this”
इस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि “Like all of you, I also enjoyed seeing myself dance. Such creativity in peak poll season is truly a delight! #PollHumour” पीएम मोदी का यह वीडियो और ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
Like all of you, I also enjoyed seeing myself dance. 😀😀😀
Such creativity in peak poll season is truly a delight! #PollHumour https://t.co/QNxB6KUQ3R
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2024
दरअसल देश में चुनाव का माहौल चल रहा है ऐसे में लगातार सोशल मीडिया पर भी चुनावी सर गर्मी देखने को मिल रही है भाजपा और कांग्रेस एवं अन्य दल लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे पर प्रहार कर रहे हैं देश में तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होना है ऐसे में चुनाव से पहले ही सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने डांस वीडियो (Pm Modi Dance Meme Video) शेयर करते हुए लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है.