MP News: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के क्षेत्र में हुआ सबसे कम मतदान, चर्चा में आया रीवा और मऊगंज जिला
मध्य प्रदेश में लोकसभा के लिए 4 चरणों में चुनाव होना था जो संपन्न हो गया. अब भोपाल में चर्चा इस बात की हो रही है की सबसे ज्यादा मतदान मध्य प्रदेश के किस संसदीय क्षेत्र की विधानसभा सीट में हुआ है.वही सबसे कम मतदान वाले संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ विधानसभा सीट भी चिन्हित की गई है. जिसमें रीवा और मऊगंज जिले का नाम शामिल है
MP News: मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा चुनाव हो गया है निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने प्रदेश में मतदान के अंतिम आंकड़े भी जारी कर दिए हैं सभी 29 सीटों पर औसतन 66.87 प्रतिशत मतदान हुआ है, लेकिन इसी बीच चर्चा उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) के क्षेत्र की हो रही है क्योंकि मध्य प्रदेश में राजेंद्र शुक्ल के क्षेत्र रीवा और मऊगंज जिले में सबसे कम मतदान हुआ है.
उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का ग्रह ग्राम ढेर जो मऊगंज जिले की देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में आता है जहां मात्र 45.61% ही मतदान हुआ है जो मध्य प्रदेश में सबसे कम है, तो वहीं रीवा जिले का त्योंथर और सिरमौर भी मतदान प्रतिशत में पीछे गया है.
अकेले रीवा और मऊगंज जिले की तीन विधानसभा सीट वोटिंग के मामले में फिसड्डी निकली. जबकि रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री हैं, इसके बाद भी मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखाई नहीं दिया.
अब भोपाल में चर्चा इस बात की हो रही है की सबसे कम मतदान देवतालाब, त्योंथर और सिरमौर में क्यों हुआ. जबकि इन चारों सीट से सत्ताधारी दल भाजपा के ही विधायक हैं. इसके बाद भी मतदाताओं का मतदान से मुंह मोड़ना कई सवाल खड़े कर रहा है. इसके अलावा भिंड संसदीय क्षेत्र के अटेर और भिंड विधानसभा सीट में भी मतदान प्रतिशत बेहद कम देखने को मिला है.
ALSO READ: MP New Parking Policy: मध्य प्रदेश में लागू होने जा रही नई पार्किंग नीति, अब फास्टैग से कटेगा पैसा
MP की इन 5 सीटों में हुआ सबसे कम मतदान
लोकसभा | विधानसभा | प्रतिशत |
रीवा | देवतालाब | 45.61 |
रीवा | त्योंथर | 45.80 |
रीवा | सिरमौर | 47.15 |
भिंड | अटेर | 47.74 |
भिंड | भिंड | 48.62 |
3 Comments