Jyotiraditya Scindia Mother Death: ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर टूटा दुखों का पहाड़, राजमाता माधवी राजे सिंधिया का निधन
Jyotiraditya Scindia Mother Death: लंबी बीमारी के चलते ज्योतिरादित्य सिंधिया (Madhavi Raje Scindia)की मां माधवी राजे सिंधिया का हुआ निधन दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली आखिरी सांस
Jyotiraditya Scindia Mother Death: भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि लंबे उपचार के चलते उनकी मां माधवी राजे सिंधिया का निधन हो गया. ज्योतिरादित्य की मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) नेपाल राजघराने से ताल्लुक रखते हैं वह सिंधिया राजघराने की बहू बनकर आई थी इसके बाद से उन्होंने बखूबी राजघराने की रीति रिवाज और जिम्मेदारियां को निभाया.
इसी वजह से ग्वालियर की जनता के लिए वह राजमाता बन गई ज्योतिरादित सिंधिया की सबसे बड़ी ताकत कहीं जाने वाली राजमाता सिंधिया जो लाइमलाइट में आए बिना ही ज्योतिरादित्य का हमेशा समर्थन करती थी लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है.
राजमाता माधवी तीन महीना से बीमार चल रही थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था, इसी बीच कुछ हफ्ते पहले उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी जिसके कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी चुनावी कार्य को छोड़कर मां के पास थे लेकिन आज लगभग 9:30 बजे के आसपास ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी का निधन हो गया उनके निधन की खबर लगते ही सिंधिया परिवार सहित पूरे ग्वालियर में शोक की लहर छा गई है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने व्यक्त किया शोक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी (Madhavi Raje Scindia) के निधन पर शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री माननीय श्री @JM_Scindia जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ। मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री माननीय श्री @JM_Scindia जी की पूज्य माता जी श्रीमती माधवी राजे सिंधिया जी के निधन का हृदय विदारक समाचार प्राप्त हुआ।
मां जीवन का आधार होती हैं, इनका जाना जीवन की अपूरणीय क्षति है।
बाबा महाकाल से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने… pic.twitter.com/I8dWlrxd68
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 15, 2024