NEET 2024 Paper Leak: नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, MBBS के छात्रों सहित पांच गिरफ्तार
NEET 2024 Paper Leak: नीट यूजी परीक्षा को लेकर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस के हाथ लगे साल्वर, परीक्षार्थियों के बदले साल्वर दे रहे थे परीक्षा
NEET 2024 Paper Leak: देशभर के 571 शहरों में एवं देश के बाहर कुल 14 शहरों में NEET UG 2024 परीक्षा का आयोजन किया गया था. लेकिन अब इस परीक्षा में पेपर लीक के मामले का खुलासा हुआ है. दरअसल इस परीक्षा में 23,81,833 छात्र सम्मिलित हुए थे.
लेकिन पेपर लीक की खबर के बाद छात्रों के चेहरे पर मायूसी छा गई है. पुलिस ने राजस्थान, झारखंड, बिहार सहित कई अलग-अलग शहरों में 14 सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है.
इसके अलावा पटना के कई होटल में छापेमार कार्रवाई की गई है जिसमें कहा गया है कि प्रश्न पत्र याद करने के लिए 20 लाख रुपए लेकर साल्वरों को विभिन्न होटलों में छुपाया गया था. इस बात की सूचना पुलिस को एक दिन पहले ही मिली है इसके बाद पुलिस ने कई लाज और होटल में छापे मार कार्रवाई की है.
इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा है “कि पेपर लीक के मामले में जांच चल रही है और जांच के बाद बताएंगे कि सही में NEET 2024 पेपर लीक हुआ है या नहीं, उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और कई नाम भी सामने आए हैं अब पुलिस एक दूसरे के बदले परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को भी पकड़ा जा रहा है”.
5 लाख रुपये में हुई थी डील
पुलिस के द्वारा बताया गया कि शास्त्री नगर थाने में पेपर लीक के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है राजीव मिश्रा का कहना है की जांच के बाद पता चलेगा कि पेपर लीक हुआ है या नहीं पुलिस को जानकारी मिली है कि साल्वरों ने परीक्षा माफिया गिरोह के साथ 5 लख रुपए में डील की है
MBBS छात्रा समेत कुल पांच गिरफ्तार
पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद शास्त्री नगर इलाके में पुलिस ने एक स्कूल से परीक्षा देकर निकलते समय एक साल्वर को गिरफ्तार कर लिया जो आयुष नाम के एक परीक्षार्थी के बदले परीक्षा दे रहा था. यह सॉल्वर मेडिकल कॉलेज MBBS का ही एक छात्र है, पुलिस ने अब तक पांच साल्वरों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही.
ALSO READ: भारत मे लांच हुआ Noise Pop Buds, कम कीमत में भी मिलेंगे शानदार फीचर्स
One Comment