Business News

भारत मे लांच हुआ Noise Pop Buds, कम कीमत में भी मिलेंगे शानदार फीचर्स

अपने सस्ते और अच्छे प्रोडक्ट के लिए भारत मे मशहूर नॉइस ने Noise Pop Buds को लांच कर दिया है, जो कम कीमत के वाद भी बेहतरीन फीचर दे रहा है.

Noise Pop Buds: अगर आप अपने लिए एक बड्स लेने की सोच रहें है और आपको कोई बेहतर ऑप्शन नही मिल रहा है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है, क्योंकि Noise Pop Buds भारत मे लांच कर दिया गया है, इसकी खास बात यह है कि ये कम कीमत होने के बाद भी अपने साथ कई बेहतरीन फीचर लेकर आता है.

भारत में यह बर्ड्स मात्र 999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है जिससे फ्लिपकार्ट या नॉइस इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

ALSO READ: Mahindra XUV700 Blaze Edition हुई लांच, जानिए इसकी कीमत और नए फीचर्स

Noise Pop Buds Colour Option

Noise Pop Buds भारत में चार कलर ऑप्शन के साथ लांच किया गया है जिसमें आपको Steel Pop, Forest Pop, Moon Pop और Lilac Pop के कलर ऑप्शन मिल जाएंगे. जो इसे काफी कॉम्पैक्ट और स्पोर्टी लुक देता है.

Noise Pop Buds Specifications

भारत मे 999 रुपए की कीमत में लांच होने वाले Noise Pop Buds में आपको नॉइज कैंसिलेशन (ENC) का फीचर दिया गया है जो कॉल पर बात करने पर बैकग्राउंड शोर को बिल्कुल कम कर देता है, इसके अलावा गेमिंग के लिए इसमें 65 MS तक लो लेटेंसी मोड़ दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 का इस्तेमाल किया गया है जो 10 मीटर तक की रेंज उपलब्ध करता है. Noise Pop Buds में आपको IPX5 रेटिंग और गुगल असिस्टेंट एवं सिरी का सपोर्ट भी मिलता है.

ALSO READ: इन्फिनिक्स ने भारत मे लांच किया नया गेमिंग Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Noise Pop Buds Battery Backup

Noise Pop Buds की खास बात यह है कि इसमें 50 घंटे तक चलने वाली बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. जिसको चार्ज होने में लगभग 90 मिनट का समय लगता है कंपनी क्लेम करती है कि इस बर्ड्स को 10 मिनट चार्ज करने पर 150 मिनट तक का बैकअप मिल सकता है.

ALSO READ: Royal Enfield Classic 350 Vs Honda CB 350 में कौन सी है पैसा बसूल आइये जानतें हैं

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!