Mahindra XUV700 Blaze Edition हुई लांच, जानिए इसकी कीमत और नए फीचर्स
महिंद्रा ने XUV700 के Blaze Edition को लांच कर दिया है. यह एडिशन टॉप मॉडल AX7L 7 सीटर बाले वेरिएंट के ऊपर बेस्ड है. आइये इस गाड़ी में क्या नए फीचर्स मिलेंगें साथ ही इसकी कीमत कितनी होगी, उसके बारे में जान लेतें हैं.
Mahindra XUV 700 Blaze Edition: देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने फिर से अपनी XUV700 के एक नए एडिशन को लांच कर दिया है. इस एडिशन की कीमत 24.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है साथ ही इस गाड़ी में कुछ नये अपडेट भी दिए गए हैं जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे.
भारत में एक ट्रेंड सा चलने लगा है जब कोई कंपनी किसी गाड़ी का काफी दिनों से कोई नई जनरेशन नही लाती तो उसी गाड़ी में कोन न कोई एडिशन लाकर पुनः उस गाड़ी को खबरों में ला दिया जाता है क्योंकि उस गाड़ी की मार्केट में फिर से चर्चाएं बढ़ जाती है और उसकी वजह से उनकी बिक्री पर भी अच्छा खासा,
असर देखने के लिए मिलता है. शायद यही वजह है कि महिंद्रा ने इस गाड़ी के इस नए एडिशन को लांच किया है. पहली बार भारत मे Xuv700 को अगस्त 2021 में पेश किया गया था जिसके बाद से अब तक इसके जनरेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कंपनी ने अभी हालहि में इसके मिडनाइट ब्लैक एडिशन को लांच किया था और फिर से कंपनी ने इसके नए एडिशन को लांच कर दिया है.आइये जानते हैं इस गाड़ी में क्या-क्या नए फीचर्स मिलेंगे साथ ही इसकी कीमत के बारे में बात कर लेते हैं.
क्या कुछ नया मिलेगा XUV 700 Blaze Edition में
महिंद्रा की इस नए एडिशन में आपको कोई खास नई अपडेट नहीं मिलेंगे इस गाड़ी के इंटीरियर में ब्लैक लेदररेट सीट्स अपहोल्स्ट्री के साथ इंटीरियर को पूरे ब्लैक थीम में रखा गया है. इस गाड़ी के नए एडिशन में ऐसी बेंट और लोअर सेंटर कंसोल के चारो तरफ लाल रंग के इंसर्ट देखने को मिलेंगे
xuv700 के इस इडिशन में एसी बेंट और लोअर सेंटर कंसोल के चारों तरफ लाल रंग के इंसर्ट देखने के लिए मिलेंगे. XUV 700 Blaze Edition में फीचर्स को लेकर कोई नया और बड़ा अपडेट नही किया गया है, क्योंकि यह एक टॉप-एंड वेरिएंट पर आधारित है.
एक्सयूवी 70में पहले से ही 10.25 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ साथ मेमोरी फंक्शन और वेलकम फीचर्स के साथ एक बड़ी पैनोरमिक सनरूफ, ADAS जैसा फीचर्स पहले से ही मिलता है. तो शायद कंपनी को इसमें कोई और फीचर्स देने की जरूरत नही लगी.
कीमत
महिंद्रा की Xuv700 के नए एडिशन की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 24.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
ALSO READ: Maruti Suzuki Swift Mileage: 25 तक का माइलेज देने बाली स्विफ्ट जल्द हो सकती है लांच, जानिए डिटेल्स
6 Comments