Top selling Car Brand April 2024: अप्रैल में हुई गाड़ियों की बिक्री कम और इस कंपनी का हुआ तगड़ा नुकसान, जानिए डिटेल्स
अप्रैल का महीना लगभग सभी वाहन निर्माताओं के लिए कुछ खास नही रहा क्यों की इस महीने सभी कंपनियों की कारों सेल्स कम देखने को मिली है. आइये अप्रैल 2024 के महीने में सबसे ज्यादा गाड़ियों को बेचने बाली 5 कार ब्रांड के बारे में जानतें हैं

Top selling Car Brand April 2024: अप्रैल का महीना लगभग सभी कार ब्रांडों के लिए कुछ ज्यादा खास नहीं रहा है, क्योंकि इस महीने सभी गाड़ियों की सेल्स पर थोड़ा बहुत असर पड़ा है. अगर पिछले महीने से ही तुलना की जाए तो सारी कंपनियों का यह महीना कुछ खास नही रहा क्यों कि,
इस महीने सभी कार निर्माताओं की गाड़ियों की सेलिंग पर बुरा असर देखने को मिला है. जैसा कि आपको पता है कि भारत में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति जो लगभग हर महीने 1,50,000 यूनिट गाड़ियों को आसानी से बेच लेता है, लेकिन इस महीने उसकी भी गाड़ियों की सेल्स पर बुरा असर पड़ा है.
अगर पिछले महीने मार्च की बात की जाए तो इस महीने 1,52,718 यूनिट गाड़ियों को सेल किया था. लेकिन अप्रैल के महीने मारुति की गाड़ियों की सेल्स 1,37,952 यूनिट ही रह गई. इस महीने मारुति की पिछले महीने ( मार्च 2024) की तुलना में 14,766 गाड़ियां कम बिकी हैं.
आइये जानतें हैं किअप्रैल के महीने में 5 कंपनियों में से किस कंपनी ने कितनी गाड़ियों को सेल किया है और टॉप 5 की लिस्ट में कौन-कौन सी कार ब्रांड इस महीने शामिल हुई है.
1. Maruti Suzuki
भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति की इस महीने सेल पिछले महीने की तुलना में कम हुई है और लगभग हर कंपनियां का इस महीने यही हाल है. अगर सेल्स की बात करें तो मारुति ने अप्रैल 2024 में 1,37,952 यूनिट गाड़ियों को बेचा है. अप्रैल के महीने मारुति सुजुकी का मार्केट शेयर 40.9% का है. पिछले महीने यानी (मार्च 2024) की बात करें तो मारुति की 1,52,718 यूनिट गाड़ियों की सेल्स हुई थी.
2. Hyundai
Top selling Car Brand की बात करें तो ज्यादातर नम्बर 2 पर रहने बाली कंपनी हुंडई ने अप्रैल में 50,201 यूनिट गाड़ियों को बेचा है अगर पिछले महीने मार्च की बात की जाए तो हुंडई ने 53,001 यूनिट गाड़ियां सेल की थी.
3. Tata
टॉप सेलिंग कार ब्रांड में हमेशा नंबर 2 की पोजीशन की लड़ाई लड़ रही देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा ने अप्रैल के महीने में 47,885 यूनिट गाड़ियों को बेचा है. इतनी सेल्स के साथ टाटा का इस महीने मार्केट शेयर 14.2% का है.
4. Mahindra
देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी महिंद्रा की अप्रैल के महीने 41,008 यूनिट गाड़ियां सेल हुई है. टॉप सेलिंग कार ब्रांड की लिस्ट में अगर 5 कार कंपनियों की बात की जाए तो महिंद्रा बस ऐसी कंपनी है जिसके गाड़ियों की बिक्री पिछले महीने की तुलना में ज्यादा हुई है. मार्च में इस कंपनी की सेल्स 40,631 यूनिट की हुई थी.
ALSO READ: भारत मे लांच हुआ Noise Pop Buds, कम कीमत में भी मिलेंगे शानदार फीचर्स
5. Kia
इस कंपनी की अप्रैल के महीने में 19,968 यूनिट गाड़ियों की सेल्स हुई है.इतनी सेल्स के साथ इस कंपनी का मार्केट शेयर 5.9% का है.पिछले महीने की बात की जाए तो किआ ने मार्च 2024 में 21,400 यूनिट गाड़ियों को बेचा था.
ALSO READ: Maruti Suzuki Swift Mileage: 25 तक का माइलेज देने बाली स्विफ्ट जल्द हो सकती है लांच, जानिए डिटेल्स
2 Comments