Business News

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर बना रहे हैं सोना खरीदने का प्लान, तो इस तरह से करें शुद्धता की जांच

भारत मे अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है और अगर आप इस दिन गोल्ड खरीदने का प्लान बना रहें तो आपके लिए ये 5 तरीके दिए गए है जिससे आप शुद्ध सोने की पहचान कर सकतें हैं

Akshaya Tritiya 2024: भारत में हर त्यौहार की अलग अलग मान्यता है और सारे त्योहारों को धूम धाम से मनाया जाता है. 10 मई 2024 को अक्षय तृतीया का पर्व है जो भारत के महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक है और इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है.

लेकिन आज हम बात करेंगे की अगर आप इस दिन सोना खरीदने जा रहें हैं और आप शुद्ध सोने की पहचान नही कर पातें तो आपके लिए नीचे 5 तरीकें दिए गए हैं जिससे आप शुद्ध सोने की पहचान कर पाएंगे.

इन तरीकों से करें शुद्ध सोने की पहचान – Akshaya Tritiya 2024

जैसे कि आपको पता है कि 10 मई 2024 को Akshaya Tritiya है और इस दिन सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है. लेकिन अक्सर देखा गया है कि लोग असली सोना बताकर लोगों को नकली सोना चिपका देतें है और लोग जल्दी जान भी नही पातें की उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.

लेकिन आज हम आपको कुछ तरीकें बताएंगे जिससे आप असली सोने की पहचान कर सकतें हैं

1. Magnet टेस्ट

शुद्ध सोने की पहचान करने का पहला तरीका है मैग्नेट टेस्ट, इस टेस्ट में सोने को आपको चुम्बक के पास रखना है. अब अगर आपके लिए गए सोने में कोई हलचल होती है तो वह सोना शुद्ध नही है इसका कारण है कि सोना नॉन रिएक्टिव मेटल है जिसपर चुम्बक का कोई असर नही होता

और अगर आपका सोना चुम्बक के पास आता है तो वह शुद्ध नही है.

ALSO READ: भारत मे लांच हुआ Noise Pop Buds, कम कीमत में भी मिलेंगे शानदार फीचर्स

2. हॉलमार्क जरूर चेक करें

जब आप सोना खरीद रहें हैं तो हॉलमार्क जरूर चेक करें.यह एक तरह का स्टैम्प होता है जो सोने की शुद्धता की पहचान करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो का एक क्वालिटी सर्टिफिकेट होता है. जैसा कि आपको पता ही होगा, भारत मे 2021 जून से हॉलमार्किंग को सोने की ज्वेलरी पर अनिवार्य कर दिया गया है.

यह हॉलमार्क इस बात की गारंटी देता है कि आप जो सोना खरीद रहे हैं वह पूरी तरह शुद्ध है. यह हॉलमार्क सोने की ज्वेलरी के पीछे लगा होता है. इससे आप आसानी से सोने की शुद्धता की पहचान कर पाएंगे.

3. पानी में डालकर

अगर आप सोने की ज्वेलरी खरीद रहें हैं और आपको उसके शुद्धता की जांच करनी है तो आप उस ज्वेलरी को पानी भरे जग में डालकर भी चेक कर सकतें हैं.अगर आपकी ज्वेलरी पानी के ऊपर तैर रही है तो वह अशुद्ध है क्यों कि सोने का घनत्व पानी मे जाते ही बढ़ जाता है और वह पानी मे डूब जाता है.

अगर आपका सोना शुद्ध है तो वह पानी मे डूब जाएगा.

ALSO READ:  Bajaj Pulsar NS400Z Launched: भारतीय बाजार में बजाज ने इस पॉवरफुल बाइक को किया लांच, जानिए कीमत और डिटल्स

4. सिरका डालकर

अगर आपको सोने की शुद्धता की पहचान करनी है तो आप सोने के टुकड़े पर सिरका डाल दीजिए अगर सोना अपना रंग बदलता है तो वह अशुद्ध है.

5. एसिड टेस्ट

अगर आपको सोने की शुद्धता की जांच करनी है तो आपको हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड किट का इस्तेमाल करके शुद्धता को जांच कर सकतें हैं. जांच करने के लिए आप सोने जैसे दिखने बाली बस्तु को जौहरी के काले पत्थर पर घिसने के बाद एसिड डाल दीजिए

जिसके बाद आप यह देख पाएंगे कि सोने के अलावा जो भी धातु उसमे है, वह एसिड में मिल जाएगी क्योंकि सोने पर एसिड असर नहीं करेगा.

ALSO READ: Mahindra XUV700 Blaze Edition हुई लांच, जानिए इसकी कीमत और नए फीचर्स

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!