Latest News

Dhananjay Singh Wife Shrikala: जौनपुर सीट से मायावती ने आखिरी वक्त पर काटा धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट, जानिए अब किसे मिला मौका

उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित Jaunpur Loksabha Seat से मायावती ने आखिरी समय पर धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला का टिकट काट दिया - Dhananjay Singh Wife Shrikala Reddy

Dhananjay Singh Wife Shrikala: उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित लोकसभा सीटों (Jaunpur Loksabha Seat) में से एक जौनपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां से बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला (Dhananjay Singh Wife Shrikala) का टिकट आखिरी वक्त पर काट दिया गया.

बता दें कि आज नामांकन की आखिरी तारीख है इससे पहले ही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने जौनपुर लोकसभा सीट से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी (Shrikala Reddy) का टिकट काटकर नए उम्मीदवार को मैदान में उतार दिया है. जौनपुर लोकसभा सीट से मायावती ने श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बना कर चुनाव मैदान में उतारा है. श्याम सिंह यादव आज दोपहर 1:00 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. 

ALSO READ: Okaya Ferrato Disruptor: 4 लाख की कीमत में आने बाली बाइकों के जैसी दिखती है यह 1.59 लाख की बाइक, जानिए डिटेल्स

धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला (Dhananjay Singh Wife Shrikala Reddy) का टिकट कटने की पुष्टि श्याम सिंह और बीएसपी के जोनल कोऑर्डिनेटर ने की है, बहुजन समाज पार्टी बीएसपी से टिकट कटने के बाद पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह (EX MP Dhananjay Singh) ने अपने करीबी लोगों की एक बैठक बुलाई है. जिसमें इस बात पर फैसला होगा कि अब धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी या फिर नहीं, बता दे की श्रीकला ने चार दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी से नामांकन दाखिल किया था.

ALSO READ: Business Idea: शादियों के सीजन में मालामाल कर सकता है यह बिजनेस आइडिया, कम खर्चे में होगी बंपर कमाई

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!