Business NewsMadhya Pradesh

ये है मध्यप्रदेश का सबसे सस्ता कपड़ा बाजार, अन्य शहरों से लोग यहां आकर करते है शॉपिंग

मध्य प्रदेश के उज्जैन में मौजूद एक ऐसा बाजार जहां एमपी के सबसे सस्ते कपड़े मिलते हैं इस बाजार (VD Market Ujjain) में कपड़े खरीदने के लिए अन्य शहरों से लोग यहां आकर लाइन लगते हैं - MP ka Sabse Sasta Kapda Market

MP Cheapest Cloth Markert: शादियों का सीजन शुरू होने वाला है ऐसे में लोग सबसे अधिक कपड़ों की खरीदारी करते हैं लोग कपड़े खरीदने के लिए दिल्ली मुंबई जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है मध्य प्रदेश का एक ऐसा भी मार्केट है जो अपने सस्ते कपड़ों के लिए मशहूर है.

उज्जैन वैसे तो बाबा महाकाल की नगरी कही जाती है क्योंकि यहां प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर मौजूद है इसके अलावा यहां का विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट (VD Cloth Market) भी बेहद मशहूर है.

ALSO READ: Employee News: शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल पर लगाया प्रतिबंध, मोबाइल फोन दिखा तो होगी कार्यवाही

विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट की खासियत – MP Cheapest Cloth Markert

विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट या VD Cloth Marker Ujjain अपने कपड़ों की वैरायटी के लिए मशहूर है यहां हर तरह के कपड़े मिलते हैं जिसमें बड़े बच्चे बूढ़े महिलाओं सभी के लिए ढेर सारे ऑप्शन उपलब्ध है. यहां साड़ी, रेडीमेड, कपड़े के अलावा लहंगा चुनरी डिज़ाइनर कपड़ों का ड्रेस मटेरियल भी बेहद कम दाम में उपलब्ध है इसके अलावा यहां पर सस्ता कंबल और चादर भी मिलता है.

ALSO READ: Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, दो सेवा सहकारी समितियों को दिया नोटिस

कपड़े खरीदने के लिए लगती है लंबी लाइन – VD Market Ujjain

अगर आप किसी अन्य शहर से उज्जैन के वीडी मार्केट में कपड़ा खरीदने आ रहे हैं तो आपको एक दिन का समय लग सकता है. इस मार्केट में लगभग 300 दुकान मौजूद है जहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए हर वैरायटी के कपड़े मौजूद हैं दुकानों में कपड़े खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइन लगती हैं.

उज्जैन में इस जगह मौजूद है VD Cloth Marker Ujjain

विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट उज्जैन शहर के बीचो-बीच मौजूद है यह बाजार साल 1990 में मात्र 8 से 10 दुकानों के साथ शुरू हुआ था. लेकिन आज यहां लगातार दुकान खुल रही हैं. VD Cloth Marker Ujjain में सस्ते और अच्छे कपड़े मिलते हैं जिसके कारण से इसकी पापुलैरिटी बढ़ती जा रही है.

ALSO READ: PM Modi Dance Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया अपना ही डांस वीडियो, कहा अपना डांस देखकर आनंद आ रहा है

शादियों के सीजन में लगती है भीड़ – MP ka Sabse Sasta Kapda Market

जैसे ही सदियों का सीजन शुरू हो जाता है वैसे ही उज्जैन के इस विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट (VD Cloth Market) में कपड़ा खरीदने वालों की भीड़ लग जाती है. लोग बड़े-बड़े शहरों से यहां आकर सस्ते में कपड़े खरीदते हैं.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!