Rewa Walk In Aviary: रीवा में 3 करोड़ की लागत से निर्मित हुआ “वाक इन एवियरी”, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने किया लोकार्पण
Rewa Mukundpur White Tiger Safari Walk In Aviary: रीवा में विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी, 3 करोड़ की लागत से निर्मित हुआ "वाक इन एवियरी", उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने किया लोकार्पण
Rewa Walk In Aviary: रीवा में स्थित मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी अब विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है क्योंकि मुकुंदपुर में 3 करोड़ 80 लाख की लागत से “वाक इन एवियरी” का निर्माण किया गया है, जिसका उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) ने लोकार्पण किया इस दौरान रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा और सतना सांसद गणेश सिंह के साथ-साथ रामखेलावन पटेल सहित कई अधिकारी कर्मचारी और नेता मौजूद रहे.
ALSO READ: Mauganj News: काम के प्रति लापरवाह सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने किया निलंबित, आदेश जारी
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि मुकुंदपुर का महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी अब देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनने जा रहा है, रीवा में हवाई सुविधा प्रारंभ हो गई है जिससे यह सफारी खजुराहो एवं बनारस से सीधे पर्यटक सर्किट में जुड़ जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग यहां व्हाइट टाइगर सफारी और “वाक इन एवियरी” का (Rewa Walk In Aviary) लुफ्त उठा सकेंगे.
रीवा के मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में निर्मित “वाक इन एवियरी” 3 करोड़ 80 लाख की लागत आई है जिसकी खास बात यह है कि यहां पर्यटकों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है यहां पर लगभग एक करोड़ की कीमत के करीब 1000 से अधिक प्रजाति के विदेशी पक्षी भी रखे जाएंगे.
ALSO READ: Raksha Bandhan Muhurat 2024: रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त, 30 साल बाद बन रहा विशेष योग
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) ने व्हाइट टाइगर सफारी में 3 करोड 80 लाख रूपये की लागत से निर्मित विदेशी पक्षियों के बाडे वाक इन एवियरी के शिलापट्टिका का अनावरण कर विधिवत लोकार्पण किया, उन्होंने कहा कि व्हाइट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर जैसा चिडिया घर और सफारी का प्राकृतिक रूप से काम्बीनेशन और कही नहीं दिखता है, उन्होंने कहा कि गुजरात के केवडिया के बाद देश का यह दूसरा एवियरी है, जहां लगभग एक करोड के विदेशी पक्षी रखे जायेंगे.
One Comment