Rewa News: मऊगंज जिले में शामिल होगी रीवा जिले की यह उप तहसील, कवायत शुरू
मऊगंज जिले में अब रीवा जिले की त्योथर तहसील का उपतहसील रायपुर सोनौरी (Raipur Sonauri) क्षेत्र शामिल होने जा रहा है जिसकी कवायत प्रशासन के द्वारा शुरू कर दी गई है

Rewa News: रीवा से अलग होकर बने मऊगंज जिले में अब रीवा की एक उपतहसील रायपुर सोनौरी (Raipur Sonauri) शामिल होने जा रही है, प्रशासन द्वारा इसकी कवायत शुरू कर दी गई है, दरअसल यह हिस्सा अब तक रीवा जिले में था लेकिन मऊगंज जिले (Mauganj District) से इसकी दूरी कम होने की वजह से इसे अब मऊगंज जिले का हिस्सा बनाया जाएगा.
मध्य प्रदेश का 53वा नया जिला मऊगंज जो तीन तहसील जोड़कर 2023 में बनाया गया है, क्षेत्रफल और आबादी दोनो मे यह जिला छोटा है. जिससे अब रीवा जिले के त्योथर तहसील का रायपुर सोनौरी क्षेत्र को मऊगंज जिले में जोड़ने की तैयारी है.
क्योंकि जब वर्ष 2023 के पहले मऊगंज जिला बनाने का खाका तैयार किया गया था तो उसमें त्योथर तहसील का रायपुर सोनौरी क्षेत्र को मऊगंज जिले के नक्शे में दर्शाया गया था फिर भारी विरोध के चलते कैंसिल कर दिया गया था.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में फिर हुआ हादसा, महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी
अब मऊगंज जिले में होगी पांच तहसीले
मऊगंज जो तीन तहसीलों वाला जिला है पर अब मऊगंज जिले में तहसीलों की संख्या बढ़ने जा रही हैं मऊगंज जिले में तहसीलों की संख्या बढ़कर पांच हो जाएगी. अभी तक मऊगंज, हनुमना और नईगढी यह तीन तहसील मिलाकर जिला बनाया गया है, अब तहसीलों की भी संख्या बढ़ने जा रही है क्योंकि खटखरी और देवतालाब दो नई तहसील बनने जा रही हैं, दो नई तहसील बन जाने से अब इस नव गठित जिले में पांच तहसीले हो जाएगी.

मऊगंज से 35 किलोमीटर दूर है सोनौरी
रीवा जिले (Rewa District) के त्योहार तहसील का सोनौरी क्षेत्र जिसे रीवा से अलग कर मऊगंज जिले में शामिल करने की तैयारी चल रही है चौरा घाट बन जाने के बाद जिसकी दूरी मऊगंज से सिर्फ 35 किलोमीटर दूर है, अभी यहां के लोग रीवा जिला मुख्यालय जाते है जहां 100 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करना पड़ रहा है.
सोनौर का भाग मऊगंज जिले में शामिल हो जाने के बाद मऊगंज जिले में एक विधानसभा भी बढ़ेगी, अभी मऊगंज जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं देवतालाब और मऊगंज लेकिन त्योथर से सोनौरी को अलग करने के बाद एक विधानसभा बढ़ने के संकेत हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज सिविल अस्पताल की भूमि पर गरजा बुलडोजर, आंखों में आंसू और ठेलिया में गृहस्थी
One Comment