MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड एग्जाम से पहले सक्रिय हुए पेपर माफिया, सोशल मीडिया पर शुरू हुआ धंधा
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए पेपर माफिया

MP Board Exam 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) द्वारा आयोजित होने वाली एमपी बोर्ड परीक्षा (MP Board 10th 12th Exam) के शुरू होने से पहले ही एक बार फिर पेपर माफिया सक्रिय हो चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर अपना धंधा चला रहे हैं.
दरअसल यह गिरोह उन छात्रों को टारगेट कर रहा है जो हाल ही में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले हैं, इन्हें टेलीग्राम जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बोर्ड परीक्षा का लीक पेपर (MP Board Paper Leak) देने का वादा किया जा रहा है.
बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों को आकर्षित करने का सिलसिला लगातार जारी है जिसके लिए बार-बार मैसेज भेजे जा रहे हैं, कई छात्रों ने इसकी जानकारी अभिभावकों को दी, इसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ अब अभिभावक भी हैरान है कि आखिर पेपर शुरू होने से पहले ही इस तरह से सक्रिय हुए पेपर माफिया पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है.
ALSO READ: Rewa News: मऊगंज जिले में शामिल होगी रीवा जिले की यह उप तहसील, कवायत शुरू
हर साल आती है पेपर लीक की खबर
पिछले कुछ सालों से लगातार MP Board Paper Leak की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, पूर्व में भी कई पेपर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर वायरल भी हो चुके हैं और अब परीक्षा शुरू होने से पहले ही दोबारा से पेपर माफिया सक्रिय हो चुके हैं. पिछले वर्ष पेपर वायरल करने के मामले में भोपाल से आई टीम ने मऊगंज जिले के एक युवक को भी पकड़ा था उस पर आरोप है कि वह टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ा हुआ था.
साइबर सेल की टीम अलर्ट
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (MP Board 10th 12th Exam) से पहले छात्रों को लुभावने ऑफर और परीक्षा से पहले ही पेपर देने के वादे किए जा रहे हैं, जिसकी जानकारी लगने के बाद अब एक बार फिर से पेपर माफिया के मंसूबे पर रोक लगाने के उद्देश्य से साइबर सेल की टीम अलर्ट हो चुकी है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर बनी हुई है खास तौर पर टेलीग्राम की भी मॉनिटरिंग हो रही है.
2 Comments