MP Board Exam 2025: एमपी बोर्ड एग्जाम में अब नकलचियों की खैर नहीं, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बनाई विशेष योजना
MP Board 10th 12th Exam 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में नल को रोकने के लिए बने विशेष योजना, प्रदेश भर में बनाए जाएंगे 4000 से अधिक परीक्षा केंद्र
MP Board Exam 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (MP Board 10th 12th Exam 2025) आगामी 25 फरवरी से शुरू होने जा रही है जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) पूरी तरह से तैयार है, बोर्ड परीक्षा के दौरान नकलचियों को रोकने के लिए विशेष योजना बनाई गई है जिसके लिए नए नियम के अनुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्र में अधिकतम 250 परीक्षार्थी ही परीक्षा दे सकेंगे.
बनाए जाएंगे 4000 से अधिक परीक्षा केंद्र
परीक्षार्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और नकल प्रकरण को पूरी तरह से धराशाई करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा नई रणनीति बनाई गई है, जिसके अनुसार प्रत्येक परीक्षा केंद्र में मात्र 250 परीक्षार्थी ही शामिल हो सकेंगे और पूरे प्रदेश भर में 4000 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
नकल रोकने के लिए बनाई गई विशेष योजना
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा (MP Board 10th 12th Exam 2025) में अक्सर नल की शिकायतें आई थी, ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों का कहना था की संख्या अधिक होने के कारण निगरानी में समस्या आती है जिसके मध्य नजर माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा तय किया गया है कि एक परीक्षा केंद्र में मात्र 250 परीक्षार्थी ही परीक्षा देंगे इससे परीक्षार्थी और शिक्षकों को भी सहूलियत होगी और नकल प्रकरण को रोका जाएगा.
ALSO READ: मध्य प्रदेश में अब बिजली कंपनियों की खैर नहीं, आपूर्ति में गड़बड़ी पर हर्जाना ले सकेंगे उपभोक्ता
One Comment